प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने की अपील के बाद देश की जनता ने कोरोना वायरस के खिलाफ जंग में दिल खोलकर सहयोग दिया है। कोरोना वायरस से लड़ने के लिए सुप्रीम कोर्ट के अधिकारियों ने अपना योगदान दिया है और एक करोड़ रुपये दान दिए हैं।
कोरोना वायरस महामारी से लड़ने के लिए सुप्रीम कोर्ट के अधिकारियों ने पीएम केयर्स फंड में 1,00,61,989 रुपए से अधिक का योगदान दिया। इससे पहले सुप्रीम कोर्ट से जजों ने 50-50 हजार रुपये पीएम केयर्स फंड में दान दिए थे।
बता दें कि पिछले दो दिनों में पूरे देश में कोरोना वायरस से संक्रमित लोगों की संख्या में भारी इजाफा हुआ है और अब तक देश में कोरोना वायरस से संक्रमित लोगों का आंकड़ा 2300 के पार चला गया है, जबकि इस महामारी से अब तक 56 लोग अपनी जान गंवा चुके हैं।