उच्चतम न्यायालय एक सितंबर से प्रत्यक्ष सुनवाई बहाल कर सकता है

By भाषा | Updated: August 26, 2021 23:11 IST2021-08-26T23:11:45+5:302021-08-26T23:11:45+5:30

Supreme Court may resume direct hearing from September 1 | उच्चतम न्यायालय एक सितंबर से प्रत्यक्ष सुनवाई बहाल कर सकता है

उच्चतम न्यायालय एक सितंबर से प्रत्यक्ष सुनवाई बहाल कर सकता है

उच्चतम न्यायालय में एक सितंबर से सीमित तरीके से मामलों की प्रत्यक्ष सुनवाई फिर से शुरू होने की संभावना है। शीर्ष अदालत के सूत्रों के मुताबिक मंगलवार, बुधवार और बृहस्पतिवार को ऐसे मामलों की भौतिक सुनवाई होगी जिनकी सुनवाई में लंबा समय लग सकता है। उच्चतम न्यायालय में हालांकि सोमवार और शुक्रवार को ऑनलाइन सुनवाई जारी रहेगी। इन दोनों दिन में विभिन्न पीठ के समक्ष अधिक संख्या में मामले सुनवाई के लिए सूचीबद्ध होते हैं। महामारी की शुरुआत के बाद से ही उच्चतम न्यायालय मामलों की ऑनलाइन सुनवाई कर रहा है। सुप्रीम कोर्ट बार एसोसिएशन और सुप्रीम कोर्ट एडवोकेट ऑन रिकॉर्ड बार एसोसिएशन (एससीएओआरए) ने कई बार प्रधान न्यायाधीश एन वी रमण के समक्ष भौतिक सुनवाई बहाल करने का अनुरोध किया है। एससीएओआरए पदाधिकारियों के साथ बृहस्पतिवार को हुई इसी तरह की एक बैठक में प्रधान न्यायाधीश ने अनौपचारिक तौर पर उन्हें कहा कि प्रत्यक्ष सुनवाई अगले बृहस्पतिवार से शुरू हो सकती है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Supreme Court may resume direct hearing from September 1

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे