लाइव न्यूज़ :

सुप्रीम कोर्ट पहुंचा महिला पहलवानों का मामला, याचिका में बृजभूषण शरण सिंह पर FIR दर्ज नहीं होने का आरोप, दिल्ली पुलिस को नोटिस जारी

By विनीत कुमार | Updated: April 25, 2023 12:05 IST

सुप्रीम कोर्ट ने भाजपा सांसद और भारतीय कुश्ती महासंघ के अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ यौन शोषण के आरोपों पर एफआईआर दर्ज नहीं किए जाने का आरोप लगाने वाली महिला पहलवानों की याचिका पर दिल्ली पुलिस को नोटिस जारी किया है।

Open in App
ठळक मुद्देबृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ एफआईआर दर्ज नहीं किए जाने पर दिल्ली पुलिस को नोटिस।सात महिला पहलवानों ने सुप्रीम कोर्ट में डाली है याचिका, शुक्रवार को होगी सुनवाई।प्रदर्शन कर रहे पहलवान जांच समिति की जांच रिपोर्ट सार्वजनिक करने की भी मांग कर रहे हैं।

नई दिल्ली: भारतीय कुश्ती महासंघ (WFI) अध्यक्ष और भाजपा सांसद बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ एफआईआर की मांग को लेकर महिला पहलवानों की ओर से डाली गई याचिका पर सुप्रीम कोर्ट ने मंगलवार को दिल्ली पुलिस को नोटिस जारी किया। सात महिला पहलवानों ने यौन उत्पीड़न के आरोप में प्राथमिकी दर्ज न करने का आरोप लगाते हुए सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटाया है। 

इसके बाद महिला पहलवानों की याचिका पर सुप्रीम कोर्ट ने दिल्ली सरकार को नोटिस जारी किया। इस याचिका को 28 अप्रैल के लिए सूचीबद्ध किया गया है। साथ ही सुप्रीम कोर्ट ने पहचान जाहिर नहीं करने के लिए न्यायिक रिकॉर्ड से सात शिकायतकर्ता पहलवानों के नाम हटाने का भी निर्देश दिया।

पहलवानों की याचिका पर सुप्रीम कोर्ट ने क्या कहा?

सुप्रीम कोर्ट ने कहा, 'अंतर्राष्ट्रीय खेलों में भारत का प्रतिनिधित्व करने वाले पहलवानों ने यौन उत्पीड़न के बारे में याचिका में गंभीर आरोप लगाए हैं। इस मामले पर इस अदालत की ओर विचार किए जाने की आवश्यकता है।'

चीफ जस्टिस डी वाई चंद्रचूड़ और जस्टिस पी एस नरसिम्हा की पीठ ने वरिष्ठ अधिवक्ता कपिल सिब्बल की दलीलों पर संज्ञान लिया कि यौन शोषण के आरोपों के बावजूद कोई प्राथमिकी दर्ज नहीं की गयी है। पीठ ने कहा, 'नोटिस जारी किया जाता है। इसे शुक्रवार को सुनवाई के लिए सूचीबद्ध करें।'

दिल्ली के जंतर-मंतर पर प्रदर्शन कर रहे पहलवानों ने कल कहा था कि जब तक पुलिस मामले में प्राथमिकी दर्ज नहीं कर लेती, तब तक वे प्रदर्शन करते रहेंगे। उन्होंने दावा किया कि कई दिन पहले शिकायत जमा कराने के बावजूद दिल्ली पुलिस ने केस दर्ज करने से इनकार किया है।

समिति की जांच रिपोर्ट सार्वजनिक करने की मांग

शीर्ष महिला पहलवानों ने कहा है कि उनका डब्ल्यूएफआई के चुनावों से कोई लेना-देना नहीं है और वे अपने उन आरोपों की उचित जांच की मांग पर जोर देती रहेंगी कि बृजभूषण शरण सिंह ने महिला एथलीटों का यौन शोषण किया है। कई राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता पहलवान सरकार से बृजभूषण शरण के खिलाफ यौन शोषण के आरोपों की जांच करने वाली समिति के नतीजों को सार्वजनिक करने की मांग को लेकर जंतर-मंतर पर प्रदर्शन कर रहे हैं।

इससे पहले जनवरी में ऐसे ही पहलवानों के प्रदर्शन के बाद खेल मंत्रालय ने शिकायतों की जांच के लिए ओलंपिक पदक विजेता महिला मुक्केबाज एमसी मैरीकॉम की अध्यक्षता में पांच सदस्यीय समिति का गठन किया था। समिति को एक महीने के भीतर अपनी रिपोर्ट सौंपने का निर्देश दिया गया था। पहलवान साक्षी मलिक ने पैनल द्वारा इस मुद्दे पर रिपोर्ट अभी तक सार्वजनिक नहीं किए जाने पर निराशा व्यक्त की।

उन्होंने कहा, 'हम चाहते हैं कि रिपोर्ट, जिसमें महिला पहलवानों के बयान दर्ज किए गए हैं, सार्वजनिक हो। यह एक संवेदनशील मुद्दा है, शिकायतकर्ताओं में से एक नाबालिग लड़की है।' उन्होंने कहा कि शिकायतकर्ताओं के नाम लीक नहीं होने चाहिए।

 

टॅग्स :सुप्रीम कोर्टWrestling Federation of India
Open in App

संबंधित खबरें

भारतSupreme Court: बांग्लादेश से गर्भवती महिला और उसके बच्चे को भारत आने की अनुमति, कोर्ट ने मानवीय आधार पर लिया फैसला

भारतआपको बता दूं, मैं यहां सबसे छोटे... सबसे गरीब पक्षकार के लिए हूं, जरूरत पड़ी तो मध्य रात्रि तक यहां बैठूंगा, प्रधान न्यायाधीश सूर्यकांत ने कहा

स्वास्थ्यखतरनाक धुएं से कब मुक्त होगी जिंदगी?, वायु प्रदूषण से लाखों मौत

भारतसुप्रीम कोर्ट ने कॉमेडियन समय रैना को सफलता की कहानियों वाले दिव्यांग लोगों को शो में बुलाने और इलाज के लिए पैसे जुटाने का दिया निर्देश

भारत"कोर्ट के पास कोई जादू की छड़ी नहीं है...", दिल्ली में वायु प्रदूषण पर सुप्रीम कोर्ट सख्त

भारत अधिक खबरें

भारतकथावाचक इंद्रेश उपाध्याय और शिप्रा जयपुर में बने जीवनसाथी, देखें वीडियो

भारत2024 में महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव, 2025 तक नेता प्रतिपक्ष नियुक्त नहीं?, उद्धव ठाकरे ने कहा-प्रचंड बहुमत होने के बावजूद क्यों डर रही है सरकार?

भारतजीवन रक्षक प्रणाली पर ‘इंडिया’ गठबंधन?, उमर अब्दुल्ला बोले-‘आईसीयू’ में जाने का खतरा, भाजपा की 24 घंटे चलने वाली चुनावी मशीन से मुकाबला करने में फेल

भारतजमीनी कार्यकर्ताओं को सम्मानित, सीएम नीतीश कुमार ने सदस्यता अभियान की शुरुआत की

भारतसिरसा जिलाः गांवों और शहरों में पर्याप्त एवं सुरक्षित पेयजल, जानिए खासियत