Vijay Mallya: विजय माल्या को सुप्रीम कोर्ट ने अवमानना मामले में सुनाई चार महीने की सजा, जानिए कितने का लगा जुर्माना

By मनाली रस्तोगी | Published: July 11, 2022 11:05 AM2022-07-11T11:05:56+5:302022-07-11T11:07:35+5:30

विजय माल्या को सुप्रीम कोर्ट ने सोमवार को कोर्ट की अवमानना ​​के मामले में चार महीने की कैद की सजा सुनाई है। इसके साथ ही शीर्ष अदालत ने उन पर 2,000 रुपए का जुर्माना भी लगाया।

Supreme Court imposes 4 month imprisonment on Vijay Mallya for contempt of court | Vijay Mallya: विजय माल्या को सुप्रीम कोर्ट ने अवमानना मामले में सुनाई चार महीने की सजा, जानिए कितने का लगा जुर्माना

Vijay Mallya: विजय माल्या को सुप्रीम कोर्ट ने अवमानना मामले में सुनाई चार महीने की सजा, जानिए कितने का लगा जुर्माना

Highlightsकोर्ट ने माल्या को चार सप्ताह के भीतर ब्याज के साथ 40 मिलियन अमेरिकी डॉलर वापस जमा करने को कहा।इसके साथ ही अगर वह ऐसा करने में विफल रहता है तो इससे संपत्तियों की कुर्की हो जाएगी। 

नई दिल्ली: सुप्रीम कोर्ट ने सोमवार को कोर्ट की अवमानना ​​के मामले में विजय माल्या को चार महीने की कैद की सजा सुनाई है। इसके साथ ही शीर्ष अदालत ने उन पर 2,000 रुपए का जुर्माना भी लगाया। सुप्रीम कोर्ट ने माल्या को चार सप्ताह के भीतर ब्याज के साथ 40 मिलियन अमेरिकी डॉलर वापस जमा करने को कहा और अगर वह ऐसा करने में विफल रहता है तो इससे संपत्तियों की कुर्की हो जाएगी। 

साल 2017 में सुप्रीम कोर्ट ने विजय माल्या को अदालत के आदेश का उल्लंघन करते हुए अपने बच्चों को 40 मिलियन अमेरिकी डॉलर ट्रांसफर करने के बारे में अदालत से जानकारी वापस लेने के लिए अदालत की अवमानना ​​​​का दोषी ठहराया था। साथ ही उन्हें कई बैंकों की बकाया राशि जो 6,200 करोड़ रुपए से अधिक है, वापस करने का आदेश दिया गया था और ब्रिटिश स्पिरिट निर्माता डियाजियो से 40 मिलियन डॉलर के भुगतान का खुलासा करने में विफल रहने के लिए अवमानना ​​के लिए मुकदमा दायर किया गया था।

माल्या पर उनके किंगफिशर एयरलाइन से जुड़े 9,000 करोड़ रुपए के बैंक ऋण घोटाले में शामिल होने का आरोप है और अवमानना के मामले में उसे दोषी करार दिया गया है। सुप्रीम कोर्ट को सॉलिसिटर जनरल तुषार मेहता ने फरवरी में बताया था कि बैंकों ने भगोड़े विजय माल्या, नीरव मोदी और मेहुल चोकसी से कुल 18,000 करोड़ रुपए की वसूली की थी। 66 वर्षीय शराब कारोबारी किंगफिशर एयरलाइंस से जुड़े बैंक लोन मामले में आरोपी है, जिसकी कीमत 9,000 करोड़ रुपए से अधिक है। माल्या इस समय यूनाइटेड किंगडम में हैं।

Web Title: Supreme Court imposes 4 month imprisonment on Vijay Mallya for contempt of court

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे