NRC विवाद: केंद्र ने सुप्रीम कोर्ट में कहा-दुनिया की शरणार्थी राजधानी नहीं बन सकता भारत

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: July 19, 2019 11:15 AM2019-07-19T11:15:55+5:302019-07-19T11:49:15+5:30

केंद्र ने कहा कि असम में एनआरसी में गलत तरीके से कुछ लोगों को शामिल किये जाने और कुछ लोगों को उससे बाहर रखे जाने का पता लगाने के लिए 20 फीसद नमूना सर्वेक्षण के सत्यपान की अनुमति दी जाए। केंद्र और असम सरकारों ने उच्चतम न्यायालय में कहा कि हमें एनआरसी में शामिल लोगों के लिए नमूना सत्यापन की प्रक्रिया पर फिर से विचार करने की जरूरत है।

Supreme Court have fixed National Register of Citizens (NRC) matter for further hearing on July 23. | NRC विवाद: केंद्र ने सुप्रीम कोर्ट में कहा-दुनिया की शरणार्थी राजधानी नहीं बन सकता भारत

NRC विवाद: केंद्र ने सुप्रीम कोर्ट में कहा-दुनिया की शरणार्थी राजधानी नहीं बन सकता भारत

Highlightsइस मामले में अगली सुनवाई 23 जुलाई को होगी।केंद्र, असम सरकार ने असम एनआरसी के अंतिम रूप के लिए उच्चतम न्यायालय से 31 जुलाई की समयसीमा बढ़ाने की मांग की।  

सुप्रीम कोर्ट में आज एनआरसी के मुद्दे पर महत्वपूर्ण सुनवाई हुई। केंद्र, राज्य सरकार एनआरसी में शामिल नागरिकों के नमूने के सत्यापन के लिए उच्चतम न्यायालय पहुंचे थे। केंद्र और राज्य सरकार का कहना है कि बांग्लादेश की सीमा से लगते इलाकों में गलत तरीके से लोगों को इसमें शामिल किया गया है। केंद्र ने उच्चतम न्यायालय को बताया कि भारत दुनिया की शरणार्थी राजधानी नहीं बन सकता। केंद्र, असम सरकार ने असम एनआरसी के अंतिम रूप के लिए उच्चतम न्यायालय से 31 जुलाई की समयसीमा बढ़ाने की मांग की।  

केंद्र सरकार ने सुप्रीम कोर्ट में कहा कि बांग्लादेश के साथ लगते जिलों में स्थानीय अधिकारियों की मिलीभगत के कारण लाखों लोगों को गलत रूप से असम एनआरसी में शामिल किया गया। इस मामले में अगली सुनवाई 23 जुलाई को होगी।

केंद्र ने कहा कि असम में एनआरसी में गलत तरीके से कुछ लोगों को शामिल किये जाने और कुछ लोगों को उससे बाहर रखे जाने का पता लगाने के लिए 20 फीसद नमूना सर्वेक्षण के सत्यपान की अनुमति दी जाए।  केंद्र और असम सरकारों ने उच्चतम न्यायालय में कहा कि हमें एनआरसी में शामिल लोगों के लिए नमूना सत्यापन की प्रक्रिया पर फिर से विचार करने की जरूरत है।

English summary :
The Supreme Court has held important hearings on the issue of NRC today. The Center, the state government, had reached the Supreme Court for verification of the sample of citizens involved in NRC. The Center and the State Government say that people have been wrongly involved in this area from the border areas of Bangladesh.


Web Title: Supreme Court have fixed National Register of Citizens (NRC) matter for further hearing on July 23.

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे