अरविंद केजरीवाल की जमानत पर कल आएगा फैसला, शराब घोटाला मामले में दिल्ली HC को चुनौती

By आकाश चौरसिया | Updated: September 12, 2024 14:49 IST2024-09-12T14:22:09+5:302024-09-12T14:49:11+5:30

शराब घोटाला मामला: अरविंद केजरीवाल की याचिका पर कल सुप्रीम कोर्ट सुनाएगा फैसला, हालांकि सीएम अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली HC के फैसले को चुनौती दी थी, जिसमें उनकी गिरफ्तारी को फैसला देते हुए बरकरार रखा था।

Supreme court Decision on Arvind Kejriwal's bail will come tomorrow | अरविंद केजरीवाल की जमानत पर कल आएगा फैसला, शराब घोटाला मामले में दिल्ली HC को चुनौती

फोटो क्रेडिट- (एक्स)

Highlightsअरविंद केजरीवाल पर SC का फैसला दिल्ली हाईकोर्ट को चुनौतीशराब घोटाला मामला में सुनाएगी सुप्रीम कोर्ट की ये बेंच

नई दिल्ली:सुप्रीम कोर्टदिल्ली सीएम अरविंद केजरीवाल मामले में बेल और सीबीआई की गिरफ्तारी को लेकर कल अपना फैसला सुनाएगी। मुख्यमंत्री ने याचिका दायर कर शराब घोटाला मामले में बेल की मांग की है। इसके साथ ही उन्होंने दिल्ली उच्च न्यायलय के फैसले को चुनौती देते हुए केंद्रीय जांच एजेंसी की भ्रष्टाचार वाले मामले में गिरफ्तारी को बरकरार रखने को लेकर इसे दायर किया था।  

शराब नीति केस में भ्रष्टाचार से जुड़े मामले में CM अरविंद केजरीवाल की न्यायिक हिरासत 25 सितंबर तक बढ़ाई गई है। दिल्ली की राउज एवेन्यू कोर्ट में उन्हें वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए पेश किया गया।

इसी मामले में आरोपी और AAP विधायक दुर्गेश पाठक को अदालत ने जमानत 1 लाख रुपए के बॉन्ड पर जमानत दे दी है। CBI की सप्लीमेंट्री चार्जशीट दायर होने के बाद कोर्ट के समन पर वे अदालत में पेश हुए थे।

दरअसल, CBI ने अरविंद केजरीवाल, दुर्गेश पाठक, विनोद चौहान, आशीष माथुर, सरथ रेड्डी के खिलाफ सप्लीमेंट्री चार्जशीट राउज एवेन्यू कोर्ट में पेश की थी। 3 सितंबर को कोर्ट ने चार्जशीट पर संज्ञान लिया।

कोर्ट ने सभी आरोपियों को आज यानी 11 सितंबर तक अदालत में पेश होकर जवाब दाखिल करने के लिए कहा था। जवाब दाखिल होने के बाद कोर्ट ने केजरीवाल की न्यायिक हिरासत बढ़ाई और दुर्गेश पाठक को जमानत दे दी।

CBI केस में गिरफ्तारी के खिलाफ केजरीवाल ने सुप्रीम कोर्ट में भी याचिका लगाई है। 5 सितंबर को इस मामले में सुनवाई के बाद फैसला सुरक्षित रख लिया गया। वहीं, ED मामले में केजरीवाल को सुप्रीम कोर्ट से जमानत मिल चुकी है।

Web Title: Supreme court Decision on Arvind Kejriwal's bail will come tomorrow

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे