अरविंद केजरीवाल की जमानत पर कल आएगा फैसला, शराब घोटाला मामले में दिल्ली HC को चुनौती
By आकाश चौरसिया | Updated: September 12, 2024 14:49 IST2024-09-12T14:22:09+5:302024-09-12T14:49:11+5:30
शराब घोटाला मामला: अरविंद केजरीवाल की याचिका पर कल सुप्रीम कोर्ट सुनाएगा फैसला, हालांकि सीएम अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली HC के फैसले को चुनौती दी थी, जिसमें उनकी गिरफ्तारी को फैसला देते हुए बरकरार रखा था।

फोटो क्रेडिट- (एक्स)
नई दिल्ली:सुप्रीम कोर्टदिल्ली सीएम अरविंद केजरीवाल मामले में बेल और सीबीआई की गिरफ्तारी को लेकर कल अपना फैसला सुनाएगी। मुख्यमंत्री ने याचिका दायर कर शराब घोटाला मामले में बेल की मांग की है। इसके साथ ही उन्होंने दिल्ली उच्च न्यायलय के फैसले को चुनौती देते हुए केंद्रीय जांच एजेंसी की भ्रष्टाचार वाले मामले में गिरफ्तारी को बरकरार रखने को लेकर इसे दायर किया था।
Delhi excise policy: SC to deliver verdict on Kejriwal's pleas for bail, arrest on September 13
— ANI Digital (@ani_digital) September 12, 2024
Read @ANI Story | https://t.co/JWsGb5qWz2#Delhiexcisepolicy#SupremeCourt#ArvindKejriwalpic.twitter.com/P96S7f7YB1
शराब नीति केस में भ्रष्टाचार से जुड़े मामले में CM अरविंद केजरीवाल की न्यायिक हिरासत 25 सितंबर तक बढ़ाई गई है। दिल्ली की राउज एवेन्यू कोर्ट में उन्हें वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए पेश किया गया।
इसी मामले में आरोपी और AAP विधायक दुर्गेश पाठक को अदालत ने जमानत 1 लाख रुपए के बॉन्ड पर जमानत दे दी है। CBI की सप्लीमेंट्री चार्जशीट दायर होने के बाद कोर्ट के समन पर वे अदालत में पेश हुए थे।
दरअसल, CBI ने अरविंद केजरीवाल, दुर्गेश पाठक, विनोद चौहान, आशीष माथुर, सरथ रेड्डी के खिलाफ सप्लीमेंट्री चार्जशीट राउज एवेन्यू कोर्ट में पेश की थी। 3 सितंबर को कोर्ट ने चार्जशीट पर संज्ञान लिया।
कोर्ट ने सभी आरोपियों को आज यानी 11 सितंबर तक अदालत में पेश होकर जवाब दाखिल करने के लिए कहा था। जवाब दाखिल होने के बाद कोर्ट ने केजरीवाल की न्यायिक हिरासत बढ़ाई और दुर्गेश पाठक को जमानत दे दी।
CBI केस में गिरफ्तारी के खिलाफ केजरीवाल ने सुप्रीम कोर्ट में भी याचिका लगाई है। 5 सितंबर को इस मामले में सुनवाई के बाद फैसला सुरक्षित रख लिया गया। वहीं, ED मामले में केजरीवाल को सुप्रीम कोर्ट से जमानत मिल चुकी है।