उच्चतम न्यायालय कॉलेजियम ने छह और न्यायाधीशों के तबादले की सिफारिश की

By भाषा | Updated: September 21, 2021 21:33 IST2021-09-21T21:33:31+5:302021-09-21T21:33:31+5:30

Supreme Court Collegium recommends transfer of six more judges | उच्चतम न्यायालय कॉलेजियम ने छह और न्यायाधीशों के तबादले की सिफारिश की

उच्चतम न्यायालय कॉलेजियम ने छह और न्यायाधीशों के तबादले की सिफारिश की

नयी दिल्ली, 21 सितंबर प्रधान न्यायाधीश एन वी रमण की अध्यक्षता वाले उच्चतम न्यायालय कॉलेजियम ने मंगलवार को देश के विभिन्न उच्च न्यायालयों के छह और न्यायाधीशों के स्थानांतरण की सिफारिश केंद्र से करने का फैसला किया।

कॉलेजियम में न्यायमूर्ति यू यू ललित और न्यायमूर्ति एएम खानविलकर भी शामिल हैं। इससे पहले कॉलेजियम ने 16 सितंबर को पांच मुख्य न्यायाधीशों के स्थानांतरण और आठ न्यायाधीशों को विभिन्न उच्च न्यायालयों के मुख्य न्यायाधीश के रूप में पदोन्नत करने का फैसला किया था। कॉलेजियम की मंगलवार को फिर बैठक हुयी, जिसमें उच्च न्यायालय के और न्यायाधीशों के स्थानांतरण की सिफारिश की गयी।

उच्चतम न्यायालय की साइट पर अपलोड एक बयान में कहा गया है, "उच्चतम न्यायालय कॉलेजियम ने 21 सितंबर, 2021 को हुई अपनी बैठक में हिमाचल प्रदेश उच्च न्यायालय के न्यायाधीश सुरेश्वर ठाकुर को पंजाब एवं हरियाणा उच्च न्यायालय स्थानांतरित करने की सिफारिश की है।"

मंगलवार को लिए गए एक फैसले से संबंधित एक अन्य बयान में कॉलेजियम ने "उच्च न्यायालयों के न्यायाधीशों के स्थानांतरण के संबंध में अपनी पिछली सिफारिश को दोहराया।"

पंजाब एवं हरियाणा उच्च न्यायालय के न्यायाधीश न्यायमूर्ति राजन गुप्ता को पटना उच्च न्यायालय स्थानांतरित करने की सिफारिश की गई है। वहीं, कर्नाटक उच्च न्यायालय के न्यायाधीश न्यायमूर्ति पीबी बजंथरी को भी पटना उच्च न्यायालय स्थानांतरित करने की सिफारिश की गयी है।

राजस्थान उच्च न्यायालय के न्यायाधीश न्यायमूर्ति संजीव प्रकाश शर्मा को पटना उच्च न्यायालय तथा तेलंगाना उच्च न्यायालय के न्यायाधीश न्यायमूर्ति टी अमरनाथ गौड़ को त्रिपुरा उच्च न्यायालय स्थानांतरित करने की सिफारिश की गयी है। बयान में कहा गया है कि इलाहाबाद उच्च न्यायालय के न्यायाधीश सुभाष चंद को झारखंड उच्च न्यायालय भेजने की सिफारिश की गई है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Supreme Court Collegium recommends transfer of six more judges

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे