डीएन पटेल बनेंगे दिल्ली हाई कोर्ट के अगले चीफ जस्टिस, सुप्रीम कोर्ट कॉलेजियम ने भेजा नाम

By विनीत कुमार | Published: May 13, 2019 03:18 PM2019-05-13T15:18:31+5:302019-05-13T15:18:31+5:30

जस्टिस डीएन पटेल फिलहाल झारखंड हाई कोर्ट में हैं। दरअसल, दिल्ली हाई कोर्ट के मौजूदा चीफ जस्टिस राजेंद्र मेनन इसी साल जून में रिटायर हो रहे हैं।

Supreme Court Collegium recommended DN Patel as next Chief Justice of the Delhi High Court | डीएन पटेल बनेंगे दिल्ली हाई कोर्ट के अगले चीफ जस्टिस, सुप्रीम कोर्ट कॉलेजियम ने भेजा नाम

डीएन पटेल (फोटो- बार एंड बेंच)

सुप्रीम कोर्ट कॉलेजियम ने जस्टिस डीएन पटेल को दिल्ली हाई कोर्ट के अगले चीफ जस्टिस के तौर पर नियुक्त करने की अनुशंसा की है। जस्टिस डीएन पटेल फिलहाल झारखंड हाई कोर्ट में हैं। दरअसल, दिल्ली हाई कोर्ट के मौजूदा चीफ जस्टिस राजेंद्र मेनन इसी साल जून में रिटायर हो रहे हैं।

जस्टिस डीएन पटेल ने 1984 में एलएलबी की डिग्री हासिल की थी और फिर 1986 में उन्होंने एलएलएम किया। मार्च, 1960 में जन्मे डीएन पटेल ने गुजरात हाई कोर्ट में प्रेक्टिस से अपने करियर की शुरुआत की थी। साल 1991 में वह गुजरात हाई कोर्ट में ऐडिशनल पब्लिक प्रोसेक्यूटर के तौर पर नियुक्त हुए। इसके बाद 2006 में वह परमानेंट जज के तौर पर नियुक्त किये गये।

उनका ट्रांसफर 2009 में झारखंड हाई कोर्ट में हुआ। वह 2013 से 2018 के बीच चार बार झारखंड हाई कोर्ट के कार्यकारी चीफ जस्टिस भी रहे।

Web Title: Supreme Court Collegium recommended DN Patel as next Chief Justice of the Delhi High Court

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे