आतंकवाद विरोधी अभियानों में बाधा खड़ी करने वाले ‘आतंकवादियों के समर्थक’ : सेना प्रमुख

By भाषा | Published: November 13, 2018 04:25 AM2018-11-13T04:25:52+5:302018-11-13T04:25:52+5:30

सेना प्रमुख जनरल बिपिन रावत ने सुरक्षा बलों के आतंकवाद निरोधक अभियानों में बाधा खड़ी करने वालों को सोमवार को ‘‘आतंकवादियों का समर्थक’’ करार दिया और उन्हें ‘‘कड़ी कार्रवाई’’ की चेतावनी दी।

Supporters of terrorists' who obstruct anti-terrorism operations: Army Chief | आतंकवाद विरोधी अभियानों में बाधा खड़ी करने वाले ‘आतंकवादियों के समर्थक’ : सेना प्रमुख

आतंकवाद विरोधी अभियानों में बाधा खड़ी करने वाले ‘आतंकवादियों के समर्थक’ : सेना प्रमुख

 सेना प्रमुख जनरल बिपिन रावत ने सुरक्षा बलों के आतंकवाद निरोधक अभियानों में बाधा खड़ी करने वालों को सोमवार को ‘‘आतंकवादियों का समर्थक’’ करार दिया और उन्हें ‘‘कड़ी कार्रवाई’’ की चेतावनी दी। जनरल रावत ने कहा कि सुरक्षा बल आतंकवाद के वित्तपोषण, आतंकवाद में सहायक बनने वालों और आतंकवाद को बढ़ावा देने में शामिल लोगों के खिलाफ भी कार्रवाई कर रहे हैं। 

उन्होंने सीमा पर स्थिति की बात करते हुए कहा कि घुसपैठ नियंत्रण में है और पाकिस्तानी सेना की ओर से संघर्षविराम उल्लंघनों का उचित जवाब दिया जा रहा है।

उन्होंने सीमा और आंतरिक क्षेत्र में स्थिति को ‘‘पूरी तरह से नियंत्रण में’’ बताया। उन्होंने हालांकि यह भी उल्लेख किया कि जम्मू क्षेत्र में आतंकवाद को पुनर्जीवित करने के प्रयास किये जा रहे हैं।

उन्होंने युद्ध या कार्रवाई के दौरान शरीर के अंग गंवाने वाले सैनिकों के सम्मान के लिए आयोजित एक कार्यक्रम के इतर पीटीआई-भाषा के एक सवाल पर घाटी में युवाओं के कट्टरपंथ के प्रति झुकाव के लिए ‘‘गलत सूचना और दुष्प्रचार’’ को जिम्मेदार ठहराया। उन्होंने कहा कि युवाओं को गलत जानकारी दी जा रही है।

Web Title: Supporters of terrorists' who obstruct anti-terrorism operations: Army Chief

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे