नागपुर, पांच नवंबर महाराष्ट्र के पूर्व गृहमंत्री और राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) के नेता अनिल देशमुख के समर्थकों ने शुक्रवार को नागपुर जिले में स्थित उनके कटोल निर्वाचन क्षेत्र में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) द्वारा की गई उनकी गिरफ्तारी के विरोध में प्रदर्शन किया।
राकांपा नेता के सहायक ने बताया कि कुल 17 स्थानों पर प्रदर्शन किया गया। देशमुख को इस सप्ताह धन शोधन के एक मामले में ईडी ने गिरफ्तार किया था।
उन्होंने बताया कि प्रदर्शनकारियों ने देशमुख की गिरफ्तारी की निंदा की। प्रदर्शनकारियों का कहना था कि आईपीएस अधिकारी परमबीर सिंह ने अपने हलफनामे में कहा है कि उनके पास देशमुख के खिलाफ और कोई सबूत नहीं है, इसके बावजूद उनकी गिरफ्तारी की गई। सिंह ने ही देशमुख पर भ्रष्टाचार के आरोप लगाए थे।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।