बीजेपी सांसद निशिकांत दुबे का बयान, 'बीजेपी उम्मीदवार चाहे चोर, बदमाश या डकैत हो, उसका समर्थन करो'

By अभिषेक पाण्डेय | Updated: October 26, 2019 11:24 IST2019-10-26T11:24:42+5:302019-10-26T11:24:42+5:30

Nishikant Dubey: बीजेपी सांसद निशिकांत दुबे ने कहा है कि बीजेपी जिस भी उम्मीदवार का चयन करे, फिर चाहे वह अपराधी हो या विकलांग, उसको वोट दें

Support BJP candidates even if they are criminal, thief, dacoit, says BJP MP Nishikant Dubey | बीजेपी सांसद निशिकांत दुबे का बयान, 'बीजेपी उम्मीदवार चाहे चोर, बदमाश या डकैत हो, उसका समर्थन करो'

निशिकांत के विवादित बोल, कहा, चाहे अपराधी हो बीजेपी उम्मीदवार, करें उसका समर्थन

Highlightsनिशिकांत दुबे ने कहा कि बीजेपी जिसे भी चुने, चाहे वह अपराधी ही क्यों न हो उसको वोट देंझारखंड से सांसद दुबे ने कहा कि उन्हें पार्टी के शीर्ष नेतृत्व पर भरोसा करना चाहिए

झारखंड से बीजेपी सांसद निशिकांत दुबे ने कहा है कि भारतीय जनता पार्टी जिस भी उम्मीदवार को चुनें, फिर चाहे वह अपराधी हो या विकलांग, उसका समर्थन किया जाना चाहिए, क्योंकि पार्टी के शीर्ष नेतृत्व और बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह के फैसलों पर भरोसा करना चाहिए। 

निशिकांत दुबे ने ये बयान चुनाव प्रचार के दौरान पार्टी कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए दिया, जिसका वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है और अब इस पर विवाद खड़ा होना शुरू हो गया है।

चोर, बदमाश, डकैत, जिसे भी चुने बीजेपी उसका समर्थन करो: निशिकांत दुबे

झारखंड में पार्टी कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए दुबे ने कहा, 'जिसे भी भारतीय जनता पार्टी उम्मीदवार बना दे, विकलांग हो, चोर हो, डकैत हो, बदमाश हो, हमें उसका समर्थन करना चाहिए। हमें पार्टी के केंद्रीय नेतृत्व, अमित शाह, प्रधानमंत्री मोदी जी, रघुबर दास पर भरोसा करना चाहिए कि वे जो भी चुनाव करेंगे सही करेंगे।'

उन्होंने कहा, 'क्योंकि भारतीय जनता पार्टी एक ऐसी पार्टी है जो भ्रष्ट पार्टी नहीं है। पांच साल में हमने केंद्र और राज्य में न किसी को कमाने दिया न कमाया, न पैसा खाया है और न ही किसी को खाने दिया है। आज हमने चिदंबरम को भी जेल में डाल दिया है। हो सकता है 2-4 दिन में आपको खबर मिल जाए कि सोनिया गांधी के जो दामाद हैं रॉबर्ट उनको भी हमने जेल में डाल दिया।'

गोड्डा संसदीय क्षेत्र से बीजेपी के सांसद निशिकांत दुबे इस साल के अंत में होने वाले झारखंड विधानसभा चुनावों के लिए प्रचार कर रहे थे।

Web Title: Support BJP candidates even if they are criminal, thief, dacoit, says BJP MP Nishikant Dubey

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे