28 अगस्त को गिराया जाएगा नोएडा का सुपरटेक ट्विन टॉवर, 9 घंटे तक बेघर रहेंगे 7 हजार लोग
By शिवेंद्र राय | Published: August 20, 2022 10:09 AM2022-08-20T10:09:37+5:302022-08-20T10:12:18+5:30
नोएडा में सेक्टर-93 ए स्थित सुपरटेक ट्विन टॉवर को 28 अगस्त को दोपहर 2.30 बजे गिराया जाएगा। इस दौरान दोपहर 2.15 से 2.45 तक नोएडा - ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेस वे पूरी तरह से बंद रहेगा। ट्विन टावरों को गिराने के लिए एडिफिस कंपनी ने सियान टावर में विस्फोटक लगाने की प्रक्रिया पूरी कर ली है। एपेक्स टावर में विस्फोटक फिट करने का काम 24 अगस्त तक पूरा हो जाएगा।
नोएडा: नोएडा में सेक्टर-93 ए स्थित सुपरटेक के एपेक्स व सियान टावर को सर्वोच्च न्यायलय के आदेशानुसार 28 अगस्त को गिराया जाएगा। 40 मंजिलों वाले ट्विन टॉवर में आखिरी धमाका दोपहर 2.30 बजे किया जाएगा। अवैध रूप से बनाए गए ट्विन टॉवर्स को पहले 21 अगस्त को गिराने की योजना थी। लेकिन तैयारियां पूरी न होने के कारण नोएडा प्राधिकरण के अनुरोध के बाद इसे एक सप्ताह के लिए टाल दिया गया था।
अवैध रूप से बनाए गए ट्विन टॉवर में से एक सियान टावर में विस्फोटक लगाने का काम पूरा हो चुका है। दूसरे टावर एपेक्स पर काम चल रहा है। ट्विन टॉवर को गिराने के लिए 3500 किलोग्राम से अधिक विस्फोटकों को दोनो भवनों के 9400 से ज्यादा ड्रिल किए गए छिद्रों में भरा जाएगा। ट्विन टॉवर को गिराने को लिए विस्फोटक हरियाणा के पलवल से लाए जा रहे हैं।
28 अगस्त को एमराल्ड कोर्ट सोसायटी और एटीएस विलेज सोसायटी को सुरक्षा के लिहाज से खाली करना पड़ेगा। इन सोसाइटियों के करीब सात हजार लोगों को सुबह 7 बजे से 9 घंटे तक घरों से बाहर रहना होगा। दोपहर 2.30 बजे के आखिरी धमाके के बाद अगर सबकुछ सही रहा तो चार बजे के बाद लोग वापस अपने घरों में लौट सकते हैं। ट्विन टॉवर को गिराए जाने के बाद आस-पास की सारी सड़कें बंद रहेंगी और यातायात पर प्रतिबंध भी रहेगा। प्राधिकरण के एसीईओ प्रवीण कुमार मिश्र की अध्यक्षता में हुई बैठक में यह निर्णय लिया गया कि एमराल्ड कोर्ट और एटीएस विलेज सोसाइटी में रहने वाले लोगों को अपने वाहन भी परिसर से बाहर निकालने होंगे। इस दौरान फायर ब्रिगेड और एंबुलेंस जैसी आपात सेवाओं को भी पूरी तरह से तैयार रखा जाएगा।
28 अगस्त को दोपहर 2.15 बजे से दोपहर 2.45 बजे तक नोएडा-ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेसवे भी वाहनों की आवाजाही के लिए बंद रहेगा। ट्विन टॉवर को गिराए जाने के बाद लगभग 35,000 क्यूबिक मीटर मलबे के जमा होने का अनुमान है। नोएडा प्राधिकरण के अनुसार इसमें से 6,000 से 7,000 क्यूबिक मीटर ट्विन टावरों के बेसमेंट में जमा होंगे। मलबे के प्रबंधन की योजना को अंतिम रूप दिया जाना बाकी है। क्षेत्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड एडिफिस इंजीनियरिंग द्वारा भेजे गए प्रस्ताव की जांच कर रहा है। एक-दो दिन में योजना को अंतिम रूप दिए जाने की उम्मीद है।