अमेठी में रेमडेसिविर इंजेक्शन का पांच हजार रुपये लेते वीडियो वायरल होने पर अधीक्षक को हटाया

By भाषा | Published: May 9, 2021 07:20 PM2021-05-09T19:20:01+5:302021-05-09T19:20:01+5:30

Superintendent removed after video of him taking five thousand rupees of Remedisvir injection in Amethi went viral | अमेठी में रेमडेसिविर इंजेक्शन का पांच हजार रुपये लेते वीडियो वायरल होने पर अधीक्षक को हटाया

अमेठी में रेमडेसिविर इंजेक्शन का पांच हजार रुपये लेते वीडियो वायरल होने पर अधीक्षक को हटाया

अमेठी (उत्तर प्रदेश), नौ मई अमेठी के संयुक्त जिला चिकित्सालय के अधीक्षक का कोरोना वायरस से संक्रमित लोगों के तीमारदारों से रेमडेसिविर इंजेक्शन का कथित रूप से पांच हजार रुपये लेते हुए वीडियो वायरल होने पर मुख्‍य चिकित्‍सा अधिकारी (सीएमओ) ने उनको अधीक्षक पद से हटा दिया है और मामले की जांच का आदेश दिया है।

सूत्रों के मुताबिक कोविड अस्पताल एल-टू संयुक्त जिला चिकित्सालय के अधीक्षक डॉ. एके अजीजी के कोरोना वायरस से संक्रमित होने के बाद उनके स्थान पर डॉ. आरपी गिरि को प्रभार सौंपा गया था। आरोपों के अनुसार अस्पताल में भर्ती कोविड-19 के गंभीर मरीजों की जान बचाने के लिए रेमडेसिविर इंजेक्शन लगाने के लिए डॉ. आरपी गिरि तीमारदारों से पांच-पांच हजार रुपये ले रहे थे जिसका वीडियो वायरल हो गया है।

सीएमओ अमेठी डॉ आशुतोष दूबे ने बताया कि मामले पर तत्काल संज्ञान लेते हुए डॉ. गिरि को पद से हटा दिया गया है।

मामले की जांच अपर मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. रामप्यारे और डॉ. नवीन कुमार मिश्रा को सौंपी गयी है। जांच रिर्पोट आने के बाद आगे की कार्यवाही की जायेगी।

वहीं आरोपी डॉ गिरि ने कहा कि वह निर्दोष हैं और उन्हें साजिश के तहत फंसाया जा रहा है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Superintendent removed after video of him taking five thousand rupees of Remedisvir injection in Amethi went viral

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे