आर बाल्की की अगली फिल्म में नजर आयेंगे सन्नी देओल, पूजा भट्ट और दुलकर सलमान

By भाषा | Updated: August 11, 2021 19:02 IST2021-08-11T19:02:47+5:302021-08-11T19:02:47+5:30

Sunny Deol, Pooja Bhatt and Dulquer Salmaan to star in R Balki's next film | आर बाल्की की अगली फिल्म में नजर आयेंगे सन्नी देओल, पूजा भट्ट और दुलकर सलमान

आर बाल्की की अगली फिल्म में नजर आयेंगे सन्नी देओल, पूजा भट्ट और दुलकर सलमान

मुंबई, 11 अगस्त फिल्मकार आर बाल्की ने बुधवार को, अपने निर्देशन में बनने वाली अगली फिल्म की घोषणा की जिसमें सन्नी देओल, पूजा भट्ट और दुलकर सलमान अभिनय करेंगे। इस थ्रिलर फिल्म में श्रेया धन्वंतरि भी नजर आएंगी।

“चीनी कम”, “पा”, “पैडमैन” और “की और का” जैसी फिल्मों का निर्देशन कर चुके 56 वर्षीय निर्देशक ने कहा कि वह अपनी पहली थ्रिलर फिल्म की शूटिंग को लेकर उत्साहित हैं। बाल्की ने एक बयान में कहा, “उस शैली की फिल्म बनाना जो मैंने कभी नहीं बनाई, और अधिक उत्साहित करने वाला है।”

उन्होंने कहा, “लम्बे समय से मेरे पास एक विचार था लेकिन मैंने लिखने के बारे में नहीं सोचा। यह एक थ्रिलर है और इसमें कमाल के अभिनेता काम करेंगे।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Sunny Deol, Pooja Bhatt and Dulquer Salmaan to star in R Balki's next film

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे