बिहार में रविवार का दिन साबित हुआ जानलेवा, अलग-अलग सड़क हादसों में गई 9 लोगों की जान

By एस पी सिन्हा | Published: October 9, 2022 05:17 PM2022-10-09T17:17:01+5:302022-10-09T17:21:15+5:30

रविवार का दिन बिहार के लिए बेहद अशुभ रहा क्योंकि सूबे में हुए अलग-अलग सड़क हादसों में कुल 9 लोगों की जान चली गई।

Sunday proved to be fatal in Bihar, 9 people lost their lives in different road accidents | बिहार में रविवार का दिन साबित हुआ जानलेवा, अलग-अलग सड़क हादसों में गई 9 लोगों की जान

सांकेतिक तस्वीर

Highlightsबिहार में रविवार को हुए अलग-अलग सड़क हादसों में कुल 9 लोगों की जान चली गईरविवार की सुबह पटना में ट्रैक्टर से कुचलकर एक ही परिवार के तीन लोगों की दर्दनाक मौत हो गईवहीं मधुबनी में भी दो बाइक के बीच हुई आमने-सामने की टक्कर में तीन लोगों की मौत हो गई

पटना: बिहार के लिए रविवार का दिन हादसों का दिन साबित हुआ। अलग-अलग सड़क हादसों में कुल 9 लोगों की जान चली गई। पटना में रविवार की सुबह ट्रैक्टर से कुचलकर एक ही परिवार के तीन लोगों की दर्दनाक मौत हो गई, जबकि मधुबनी में भी दो बाइक की आमने-सामने की टक्कर में तीन लोगों की मौत हो गई।

इधर, नवादा में अनियंत्रित पिकअप ने एक साथ चार लोगों को रौंद डाला। इस हादसे में पिता-पुत्र की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं कैमूर में ट्रक स्टार्ट करने के दौरान उसके पहिए के नीचे दबकर ड्राइवर की मौत हो गई है। पहली घटना राजधानी पटना की है, जहां सड़क हादसे में तीन लोगों की दर्दनानक मौत हो गई।

यह घटना रानी तालाब थाना क्षेत्र के बसंतपुर गांव की है। यहां रविवार की सुबह अनियंत्रित ट्रैक्टर ने एक ही परिवार के तीन लोगों को रौंद डाला, जिससे तीनों की मौत हो गई। बताया जा रहा है कि तीनों आपसी विवाद होने के बाद अपनी शिकायत लेकर पुलिस के पास जा रहे थे। इसी दौरान तेज गति से आ रहे ट्रैक्टर ने तीनों को रौंद डाला। इस घटना के बाद मृतक के परिजनों में कोहराम मच गया है। पपीता तोड़ने को लेकर मृतक का उसके भाई से विवाद हुआ था।

दूसरी घटना मधुबनी जिले में भी सड़क हादसे में तीन लोगों की दर्दनाक मौत हो गई। घटना लदनियां थाना क्षेत्र में पिपराही स्थित एसएसबी कैंप के पास की है। यहां दो बाइक की भिड़ंत में तीनों लोगों की जान चली गई। वहीं, नवादा जिले में भी भीषण सड़क हादसे में पिता-पुत्र की मौत हो गई।

यह घटना नारदीगंज थाना क्षेत्र के पड़पा मोड़ के पास की है, जहां सड़क हादसे में बाइक पर सवार बाप और 3 साल के बेटे की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि मृतक की पत्नी और 4 वर्षीय बच्ची गंभीर रूप से जख्मी हो गए हैं। मृतक शख्स अपने दो बच्चे और पत्नी के साथ बाइक से राजगीर से नवादा जा रहा था। तभी बीच रास्ते मे पड़पो मोड़ के पास पीकअप वैन ने उन्हें रौंद डाला।

अखिरी घटना कैमूर जिले की है, जहां के मोहनिया थाना क्षेत्र स्थित समेकित चेकपोस्ट पर ट्रक स्टार्ट करने के दौरान 56 साल के ट्रक का चालक ही पहिए के नीचे दब गया। जिससे उसकी घटनास्थल पर ही मौत हो गई। मृत ट्रक चालक शिवजग तिवारी उत्तर प्रदेश के भदोही जिले का रहने थे। घटना के बाद एनएचएआई की टीम मौके पर पहुंची और सिवजग के शव को लेकर अनुमंडल अस्पताल मोहनिया पहुंची, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

Web Title: Sunday proved to be fatal in Bihar, 9 people lost their lives in different road accidents

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे