सुले ने अजंता गुफाओं की ओर जाने वाली सड़क की खस्ता हालत पर ध्यान दिलाया

By भाषा | Published: September 24, 2021 05:20 PM2021-09-24T17:20:43+5:302021-09-24T17:20:43+5:30

Sule pointed out the poor condition of the road leading to Ajanta Caves | सुले ने अजंता गुफाओं की ओर जाने वाली सड़क की खस्ता हालत पर ध्यान दिलाया

सुले ने अजंता गुफाओं की ओर जाने वाली सड़क की खस्ता हालत पर ध्यान दिलाया

औरंगाबाद, 24 सितंबर राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) सांसद सुप्रिया सुले ने महाराष्ट्र के औरंगाबाद जिले में विश्व विख्यात अजंता गुफाओं की ओर जाने वाली सड़क की खस्ता हालत की ओर शुक्रवार को केंद्र सरकार का ध्यान आकर्षित किया।

विश्व धरोहर स्थल का दौरा करने के बाद सुले ने केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी से इस मुद्दे पर विचार करने का अनुरोध करते हुए ट्वीट किए।

सुले ने 100 किलोमीटर लंबी औरंगाबाद-अजंता गुफा सड़क की खराब हालत के बारे में लिखा और इलाके के विकास के लिए अच्छा रास्ता बनाने की आवश्यकता पर जोर दिया।

उन्होंने कहा कि दुनियाभर से पर्यटक इन गुफाओं को देखने के लिए आते हैं और यहां तक जाने वाली सड़क पर वाहनों की अधिक आवाजाही रहती है।

राकांपा नेता ने कहा, ‘‘मैं केंद्रीय परिवहन मंत्री नितिन गडकरी से इस मार्ग के बारे में सकारात्मकता से विचार करने और इस पर फैसला लेने का अनुरोध करती हूं।’’

सुले ने ‘पीटीआई-भाषा’ से बातचीत में कहा, ‘‘150 किलोमीटर लंबे औरंगाबाद-अजंता-जलगांव राजमार्ग में से चार लेन वाला 110 किलोमीटर लंबा मार्ग बना लिया गया है और बाकी का काम साल के अंत तक पूरा होने की संभावना है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Sule pointed out the poor condition of the road leading to Ajanta Caves

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे