Sukma Encounter Update: छत्तीसगढ़ में नक्सलियों के साथ मुठभेड़, 10 नक्सली मारे गए; बड़े पैमाने पर हथियार जब्त

By अंजली चौहान | Updated: November 22, 2024 13:03 IST2024-11-22T12:59:37+5:302024-11-22T13:03:26+5:30

Sukma Encounter Update: एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने कहा कि शुक्रवार को छत्तीसगढ़ के सुकमा जिले में सुरक्षाकर्मियों के साथ मुठभेड़ में दस नक्सली मारे गए।

Sukma Encounter Update 10 Naxalites Killed in Gunfight With Security Personnel in Chhattisgarh | Sukma Encounter Update: छत्तीसगढ़ में नक्सलियों के साथ मुठभेड़, 10 नक्सली मारे गए; बड़े पैमाने पर हथियार जब्त

Sukma Encounter Update: छत्तीसगढ़ में नक्सलियों के साथ मुठभेड़, 10 नक्सली मारे गए; बड़े पैमाने पर हथियार जब्त

Sukma Encounter Update:  छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित सुकमा जिले में सुरक्षाबलों के साथ मुठभेड़ में 10 नक्सली मारे गए। पुलिस अधिकारियों ने शुक्रवार को यह जानकारी दी। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि जिले के भेज्जी थाना क्षेत्र के अंतर्गत कोराजुगुड़ा, दंतेसपुरम, नागाराम और भंडारपदर के जंगल में सुरक्षाबलों ने मुठभेड़ में 10 नक्सलियों को ढेर कर दिया।

उन्होंने बताया कि जिले के दक्षिण क्षेत्र में कोंटा और किस्टाराम एरिया कमेटी के नक्सलियों की उपस्थिति की सूचना पर जिला रिजर्व बल (डीआरजी) और केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल के संयुक्त दल को रवाना किया गया था। दल जब भेज्जी थाना क्षेत्र के अंतर्गत कोराजुगुड़ा, दंतेसपुरम, नागाराम और भंडारपदर गांव के जंगल-पहाड़ी में था तब डीआरजी के दल पर नक्सलियों ने गोलीबारी शुरू कर दी।

इसके बाद जवानों ने की जवाबी कार्रवाई की। उन्होंने बताया कि क्षेत्र में सुरक्षाबलों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ जारी है। सुरक्षाबलों ने अब तक कुल 10 नक्सलियों के शव, इंसास राइफल, एके 47 राइफल, एसएलआर और कई अन्य हथियार बरामद किए हैं। मुठभेड़ के संबंध में अधिक जानकारी अभी नहीं मिल पाई है।

इससे पूर्व 16 नवंबर को राज्य के नक्सल प्रभावित नारायणपुर और कांकेर जिले की सीमा में सुरक्षाबलों ने मुठभेड़ में पांच नक्सलियों को मार गिराया था। 

Web Title: Sukma Encounter Update 10 Naxalites Killed in Gunfight With Security Personnel in Chhattisgarh

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे