सुखबीर सिंह बादल ने इमरान खान से कहा, 'करतारपुर गलियारा तीर्थ के लिए है, इसे आय का साधन न बनाएं'

By भाषा | Updated: November 1, 2019 05:45 IST2019-11-01T05:45:53+5:302019-11-01T05:45:53+5:30

Sukhbir Singh Badal said to Imran Khan, 'Kartarpur corridor is for pilgrimage, don't make it a source of income' | सुखबीर सिंह बादल ने इमरान खान से कहा, 'करतारपुर गलियारा तीर्थ के लिए है, इसे आय का साधन न बनाएं'

सुखबीर सिंह बादल ने इमरान खान से कहा, 'करतारपुर गलियारा तीर्थ के लिए है, इसे आय का साधन न बनाएं'

शिरोमणि अकाली दल के अध्यक्ष सुखबीर बादल ने करतारपुर गलियारे के लिए करीब 1400 रुपये के शुल्क को ‘बहुत ज्यादा’ बताया है। उन्होंने पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान से अपील की है कि वह इस गलियारे को आय का जरिया न बनाएं क्योंकि यह तीर्थयात्रा के लिए है।

बादल ने कहा कि इसे दोनों देशों के बीच ‘सद्भावना’ के तौर पर देखा जाना चाहिए। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के साथ बैठक के बाद बादल ने कहा, ‘‘ मैं पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान से अपील करता हूं कि वह करतारपुर गलियारे को आय का जरिया बनाने की कोशिश न करें, यह तीर्थयात्रा के लिए है और उसे उसी तरह देखा जाना चाहिए।

तीर्थयात्रा में कारोबार न देखें...इसे सद्भावना के रूप में देखा जाना चाहिए।’’ करतारपुर गलियारे का उद्घाटन नौ नवंबर को होगा। 

Web Title: Sukhbir Singh Badal said to Imran Khan, 'Kartarpur corridor is for pilgrimage, don't make it a source of income'

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे