सुखबीर सिंह बादल ने इमरान खान से कहा, 'करतारपुर गलियारा तीर्थ के लिए है, इसे आय का साधन न बनाएं'
By भाषा | Updated: November 1, 2019 05:45 IST2019-11-01T05:45:53+5:302019-11-01T05:45:53+5:30

सुखबीर सिंह बादल ने इमरान खान से कहा, 'करतारपुर गलियारा तीर्थ के लिए है, इसे आय का साधन न बनाएं'
शिरोमणि अकाली दल के अध्यक्ष सुखबीर बादल ने करतारपुर गलियारे के लिए करीब 1400 रुपये के शुल्क को ‘बहुत ज्यादा’ बताया है। उन्होंने पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान से अपील की है कि वह इस गलियारे को आय का जरिया न बनाएं क्योंकि यह तीर्थयात्रा के लिए है।
बादल ने कहा कि इसे दोनों देशों के बीच ‘सद्भावना’ के तौर पर देखा जाना चाहिए। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के साथ बैठक के बाद बादल ने कहा, ‘‘ मैं पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान से अपील करता हूं कि वह करतारपुर गलियारे को आय का जरिया बनाने की कोशिश न करें, यह तीर्थयात्रा के लिए है और उसे उसी तरह देखा जाना चाहिए।
तीर्थयात्रा में कारोबार न देखें...इसे सद्भावना के रूप में देखा जाना चाहिए।’’ करतारपुर गलियारे का उद्घाटन नौ नवंबर को होगा।