पंजाब में ‘जहर’ फैला रहे हैं सुखबीर बादल: चुग

By भाषा | Updated: December 16, 2020 21:00 IST2020-12-16T21:00:56+5:302020-12-16T21:00:56+5:30

Sukhbir Badal is spreading 'poison' in Punjab: Chug | पंजाब में ‘जहर’ फैला रहे हैं सुखबीर बादल: चुग

पंजाब में ‘जहर’ फैला रहे हैं सुखबीर बादल: चुग

चंडीगढ़, 16 दिसंबर भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव तरुण चुग ने बुधवार को शिरोमणि अकाली दल के प्रमुख सुखबीर सिंह बादल पर पलटवार किया और किसानों की आड़ लेकर उनपर पंजाब में 'जहर फैलाने तथा सांप्रदायिक भावनाएं भड़काने’ का आरोप लगाया।

केंद्र के तीन कृषि कानूनों के खिलाफ किसानों के प्रदर्शन के मद्देनजर बादल ने मंगलवार को भाजपा पर तीखा हमला किया था और उसे ‘असली टुकड़े टुकड़े गैंग’ करार दिया था। अकाली नेता ने भाजपा पर पंजाब में हिंदुओं को सिखों के खिलाफ करने का आरोप भी मढ़ा था।

अकाली दल के मुखिया के आरोपों का जवाब देते हुए चुग ने कहा कि सुखबीर सिंह बादल जिस तरह से भाजपा से अलग होने के बाद 'विभाजनकारी और विघटनकारी’ कहानियां गढ़ने की कोशिश कर रहे हैं, वह निंदनीय है।

उन्होंने बादल पर ‘ओछी’ राजनीति करने का भी आरोप लगाया।

चुग ने यहां एक बयान में कहा कि सभी पंजाबियों को सुखबीर बादल और उनकी पार्टी के नापाक मंसूबों के प्रति जाग जाना चाहिए।

भाजपा महासचिव ने दावा किया कि उसने हमेशा से पंजाब में हिंदू-सिख एकता को तवज्जो दी है और प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने भी सिखों के मुद्दों का समाधान निकालने का काम किया है

अकाली दल ने कृषि विधेयकों के विरोध में केंद्र में सत्तारूढ़ राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) से नाता तोड़ लिया था। अकाली दल की नेता और सुखबीर सिंह बादल की पत्नी हरसिमरत कौर बादल ने केंद्रीय मंत्री के पद से इस्तीफा दे दिया था।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Sukhbir Badal is spreading 'poison' in Punjab: Chug

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे