सत्येंद्र जैन और जेल डीजी से जान को खतरा, तिहाड़ में बंद ठग सुकेश ने दिल्ली एलजी को लिखा एक और खत, सीबीआई जांच की मांग की

By अनिल शर्मा | Published: November 7, 2022 03:40 PM2022-11-07T15:40:14+5:302022-11-07T15:54:04+5:30

सुकेश चंद्रशेखर द्वारा उपराज्यपाल को लिखे पत्र पर उनके वकील ए.के. सिंह ने कहा कि 'इसमें नई बात ये है कि शिकायत के बाद सत्येंद्र जैन और पूर्व DG संदीप गोयल मामले को वापस लेने के लिए दवाब बढ़ा रहे हैं।'

Sukesh chandrashekhar letter to delhi lg Threat to life from Satyendra Jain and Jail DG | सत्येंद्र जैन और जेल डीजी से जान को खतरा, तिहाड़ में बंद ठग सुकेश ने दिल्ली एलजी को लिखा एक और खत, सीबीआई जांच की मांग की

सत्येंद्र जैन और जेल डीजी से जान को खतरा, तिहाड़ में बंद ठग सुकेश ने दिल्ली एलजी को लिखा एक और खत, सीबीआई जांच की मांग की

Highlightsरिपोर्ट के मुताबिक दिल्ली के उपराज्यपाल को सुकेश का लिखा यह तीसरा पत्र है। खत में उसने लिखा, मुझे एफआईआर कराने की अनुमति दें क्योंकि दबाव बहुत बढ़ रहा है।

नई दिल्लीः तिहाड़ जेल में बंद महाठग सुकेश चंद्रशेखर ने दिल्ली के उपराज्यपाल को एक और खत लिखा है जिसमें उसने स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन और जेल डीजी संदीप गोयल से अपनी जान को खतरा बताया है। यही नहीं उसने पूरे मामले की सीबीआई जांच कराने की मांग की है। रिपोर्ट के मुताबिक दिल्ली के उपराज्यपाल को सुकेश का लिखा यह तीसरा पत्र है। 

सक्सेना को पत्र लिखकर दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल समेत 'आप' नेताओं के खिलाफ तत्काल सीबीआई जांच का निर्देश देने का अनुरोध किया है। उसने लिखा, "मुझे एफआईआर कराने की अनुमति दें क्योंकि दबाव बहुत बढ़ रहा है और 'आप' की सच्चाई सामने आने से पहले कुछ भी हो सकता है उससे पहले आप के बारे में सच्चाई सामने आनी चाहिए। क्योंकि मामला केवल सत्येंद्र जैन का नहीं है, बल्कि अरविंद केजरीवाल और कैलाश गहलोत भी सभी प्रकरणों का हिस्सा हैं।

पत्र में सुकेश ने ​​दावा किया कि यदि जांच शुरू की गई तो वह सभी बैठकों, बातचीत, नकद वितरण की संख्या, स्थानों का एक-एक विवरण देगा। वहीं सुकेश चंद्रशेखर द्वारा उपराज्यपाल को लिखे पत्र पर उनके वकील ए.के. सिंह ने कहा कि '7 अक्टूबर के शिकायत से जुड़ी ये दूसरी शिकायत फाइल की गई है जिसमें अधिक जानकारी है। इसमें नई बात ये है कि शिकायत के बाद सत्येंद्र जैन और पूर्व DG संदीप गोयल मामले को वापस लेने के लिए दवाब बढ़ा रहे हैं।'

एके सिंह ने मीडिया से बात करते हुए आगे कहा कि उनके (सुकेश) पत्र में अरविंद केजरील, सत्येंद्र जैन और कैलाश गहलोत का नाम है जिनके फार्महाउस पर 50 करोड़ रुपये का सौदा (दूसरी शिकायत में आरोप के अनुसार) हुआ। पत्र का मकसद ये है कि मामले को जांच के लिए CBI को सौंपा जाए।

वीके सक्सेना के लिखे इससे पहले के पत्रों में सुकेश ने कहा था कि सत्येंद्र जैन ने 2019 में जेल में उसकी सुरक्षा (प्रोटेक्शन मनी) के एवज में 10 करोड़ रुपये की उगाही की थी। उसने यह भी कहा कि उपराज्यपाल को लिखे पत्र के सार्वजनिक होने के बाद जैन ने तिहाड़ के पूर्व डीजी के साथ मिलकर उसे धमकी दी थी।

चंद्रशेखर ने आरोप लगाया कि केजरीवाल ने उसे 'अपनी पार्टी के लिए 500 करोड़ रुपये का योगदान करने के लिए 20 से अधिक लोगों को लाने के लिए कहा था।' हालांकि केजरीवाल ने ठग के आरोपों से इनकार कर दिया। जिसपर उसने  केजरीवाल से पूछा था कि अगर मैं सबसे बड़ा ठग हूं तो फिर आपने मुझसे 50 करोड़ रुपए क्यों लिए थे? आपने मुझे और कारोबारियों को पार्टी के साथ जोड़कर 500 करोड़ रुपए जुटाने के लिए क्यों कहा था? मुझे कर्नाटक में पार्टी में बड़ा पद देने का ऑफर क्यों दिया जा रहा था?

Web Title: Sukesh chandrashekhar letter to delhi lg Threat to life from Satyendra Jain and Jail DG

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे