महाराष्ट्र के सांगली में चीनी मिल के कार्यालय में आग लगी

By भाषा | Published: January 11, 2021 04:26 PM2021-01-11T16:26:18+5:302021-01-11T16:26:18+5:30

Sugar mill office caught fire in Sangli, Maharashtra | महाराष्ट्र के सांगली में चीनी मिल के कार्यालय में आग लगी

महाराष्ट्र के सांगली में चीनी मिल के कार्यालय में आग लगी

पुणे, 11 जनवरी महाराष्ट्र के पुणे से 230 किलोमीटर दूर सांगली जिले के मिराज इलाके में सहकारी चीनी मिल के क्षेत्रीय कार्यालय में सोमवार तड़के आग लग गई। पुलिस ने यह जानकारी दी।

सांगली के पुलिस अधीक्षक दीक्षित गेदाम ने कहा कि आग राजारामबापू सहकारी चीनी मिल के क्षेत्रीय कार्यालय में लगी और कुछ फाइलें उसकी चपेट में आई गईं। अभी किसी ने इस मामले में शिकायत नहीं दी है।

चीनी मिल के प्रबंध निदेशक आर डी माहुली ने कहा कि कार्यालय सवलवाड़ी में स्थित है और यह पता लगाया जा रहा है कि यह घटना थी या जानबूझकर आग लगाई गई।

माहुली ने कहा, ''अभी हमने पुलिस में शिकायत दर्ज नहीं कराई है।''

इस बीच एक किसान संगठन के सदस्य ने नाम जाहिर न करने की शर्त पर कहा कि गन्ने की फसल का पर्याप्त बकाया नहीं मिलने से नाराज कुछ किसानों ने आग लगाई।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Sugar mill office caught fire in Sangli, Maharashtra

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे