आंधी और बारिश से आम की पैदावार प्रभावित, जानिए क्यूं अचानक बदला मौसम

By कोमल बड़ोदेकर | Updated: April 7, 2018 13:03 IST2018-04-07T13:03:07+5:302018-04-07T13:03:07+5:30

मौसम विभाग का कहना है कि आने वाले 5 से 6 दिनों तक पंजाब-हरियाणा पश्चिम उत्तर प्रदेश और राजस्थान के तमाम इलाकों में इसी तरह से मौसम में बदलाव देखा जा सकता है। 

Sudden change weather affects crops, dust storm, more than one-fourth of the mango crop has got ruined | आंधी और बारिश से आम की पैदावार प्रभावित, जानिए क्यूं अचानक बदला मौसम

आंधी और बारिश से आम की पैदावार प्रभावित, जानिए क्यूं अचानक बदला मौसम

नई दिल्ली, 7 अप्रैल। राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली और देश के कई इलाकों में बीते दिन चली आंधी और बारिश के चलते फसलों को खासा नुकसान हुआ है। वहीं उत्तर प्रदेश के कानपुर में मौसम में आए अचानक बदलाव से आम की पैदावार खासा प्रभावित हुई है। आंधी तूफान और बारिश की वजह से आम की पैदावार को काफी नुकसान पहुंचा है। किसानों के मुताबिक शुक्रवार को मौसम के बदले मिजाज के चलते आम की एक चौथाई पैदावार को नुकसान हुआ है।  

बता दें कि शुक्रवार शाम को को मौसम में अचानक बदलाव देखा गया था। इस दौरान दिल्ली-एनसीआर सहित कई इलाकों में तेज आंधी के साथ बारिश हुई और धूल भरी आंधी के चलते शाम 6 बजे ही अंधेरा छा गया, जिसके चलते यातायात भी प्रभावित हुआ। मौसम में आए इस बदलाव के चलते तापमान में अचानक 7 से 8 डिग्री सेल्सियस तक की गिरावट दर्ज की गई थी। 


दो वेदर सिस्टम के चलते बदला मौसम

दिल्ली और आसपास के इलाकों में मौसम में कोई तब्दीली को लेकर मौसम विभाग के डायरेक्टर कुलदीप श्रीवास्तव का कहना है कि उत्तर पश्चिम भारत में इस समय दो वेदर सिस्टम काम कर रहे हैं। जहां एक तरफ दक्षिण से हवाएं उत्तर भारत की तरफ आ रही हैं तो वहीं दूसरी तरफ पूरब से पश्चिम की तरफ नमी से भरी हवाएं चल रही हैं जिसके चलते इस वजह से उत्तर भारत के तमाम इलाकों में मौसम में नमी बढ़ गई है। 

बढ़े हुए तापमान के बीच में मौसम में बदलाव हुआ है जिससे धूल भरी आंधी चली है और कई इलाकों में बारिश रिकॉर्ड की गई है। मौसम विभाग का कहना है कि आने वाले 5 से 6 दिनों तक पंजाब-हरियाणा पश्चिम उत्तर प्रदेश और राजस्थान के तमाम इलाकों में इसी तरह से मौसम में बदलाव देखा जा सकता है। 

Web Title: Sudden change weather affects crops, dust storm, more than one-fourth of the mango crop has got ruined

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे