मुंबई के डाकघर में हिटलर की जीवनी के भीतर रखा मादक पदार्थ बरामद

By भाषा | Updated: April 13, 2021 17:23 IST2021-04-13T17:23:40+5:302021-04-13T17:23:40+5:30

Substance found inside Hitler's biography at Mumbai post office | मुंबई के डाकघर में हिटलर की जीवनी के भीतर रखा मादक पदार्थ बरामद

मुंबई के डाकघर में हिटलर की जीवनी के भीतर रखा मादक पदार्थ बरामद

मुंबई, 13 अप्रैल मुंबई के उपनगरीय इलाके विले पार्ले के एक डाकघर में एडोल्फ हिटलर की जीवनी के भीतर रखे गए मादक पदार्थ को स्वापक नियंत्रण ब्यूरो (एनसीबी) द्वारा जब्त किया गया है। एक अधिकारी ने मंगलवार को यह जानकारी दी।

उन्होंने बताया कि गोपनीय सूचना के आधार पर एनसीबी की जोनल टीम ने विले पार्ले (पूर्व) के एक डाकघर से सोमवार को एक पार्सल बरामद किया।

पार्सल की जांच करने पर हिटलर की जीवनी की एक प्रति के भीतर रखी एलएसडी की 80 गोलियां मिलीं।

अधिकारी ने बताया कि जांच में पता चला है कि कुछ युवाओं ने कथित तौर पर डार्कनेट की सहायता से यूरोप से मादक पदार्थ मंगाया था और बिटकॉइन या क्रिप्टो मुद्रा के माध्यम से इसके लिए भुगतान किया था।

उन्होंने कहा कि मामले की जांच जारी है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Substance found inside Hitler's biography at Mumbai post office

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे