यूरोपीय सांसदों के कश्मीर दौरे पर सुब्रमण्यम स्वामी का एतराज , मोदी सरकार से कहा- ये हमारी राष्ट्रीय नीति से उलट फैसला

By विनीत कुमार | Published: October 28, 2019 05:37 PM2019-10-28T17:37:49+5:302019-10-28T17:37:49+5:30

सुब्रमण्यम स्वामी ने ट्वीट कर कहा है कि यूरोपियन यूनियन के सांसदों को जम्मू-कश्मीर का दौरा कराना भारत की नीति के उलट है।

Subramanian Swamy opposes EU team kashmir visit says its perversion of our national policy | यूरोपीय सांसदों के कश्मीर दौरे पर सुब्रमण्यम स्वामी का एतराज , मोदी सरकार से कहा- ये हमारी राष्ट्रीय नीति से उलट फैसला

यूरोपीय सांसदों के कश्मीर दौरे पर सुब्रमण्यम स्वामी ने जताया एतराज (फाइल फोटो)

Highlightsसुब्रमण्यम स्वामी ने मोदी सरकार को यूरोपीय सांसदों के कश्मीर दौरे को रद्द करने को कहास्वामी ने ट्वीट कर कहा- ये दौरान हमारी राष्ट्रीय नीति के उलट, कल जम्मू-कश्मीर का दौरा करेगा प्रतिनिधिमंडल

भारत सरकार के यूरोपियन यूनियन के सासंदों के एक प्रतिनिधिमंडल के जम्मू-कश्मीर के दौरे के लिए इजाजत देने पर राज्य सभा सांसद सुब्रमण्यम स्वामी ने सवाल खड़े किये हैं।

स्वामी ने एक ट्वीट कर कहा कि यह भारत की नीति के उलट है और सरकार को तत्काल इस दौरे को कैंसल कर देना चाहिए क्योंकि ये सही नहीं है। यूरोपियन यूनियन का 28 सदस्यों का प्रतिनिधिमंडल भारत दौरे पर है और कश्मीर दौरे से पहले सभी सदस्यों ने सोमवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल से भी मुलाकात की है।

प्रधानमंत्री कार्यालय की ओर से भी मुलाकात की पुष्टि की गई है। साथ ही ये भी बताया गया है कि ये दल मंगलवार (29 अक्टूबर) को जम्मू-कश्मीर का दौरा करेगा। इस खबर के बाद सुब्रमण्यम स्वामी ने ट्वीट किया, 'मैं हैरान हूं कि विदेश मंत्रालय ने यूरोपियन यूनियन के सांसदों के लिए प्रबंध किये हैं (जबकि ये ईयू का आधिकारिक डेलिगेशन नहीं है) कि वो जम्मू-कश्मीर का दौरा कर सके। यह हमारी राष्ट्रीय नीति के खिलाफ है। मैं सरकार से गुजारिश करता हूं कि वह इस दौरे को रद्द करे क्योंकि ये गलत है।' 

इससे पहले पीएम मोदी ने सोमवार को यूरोपियन यूनियन के सांसदों के साथ मुलाकात के दौरान कहा कि आतंकवाद का समर्थन या इसे बढ़ावा देने में सहयोग करने वालों के खिलाफ तत्काल सख्त कार्रवाई करने की जरूरत है।

पीएम मोदी ने साथ ही कहा, 'उम्मीद है कि जम्मू-कश्मीर सहित देश के अन्य हिस्सों में उनका (ईयू सांसदों) दौरा सफल रहे। कश्मीर का दौरा इस दल को सांस्कृतिक और धार्मिक और क्षेत्रीय विविधता को समझने में मदद करेगा। साथ ही वे विकास और क्षेत्र को लेकर सरकार की प्राथमिकता के नजरिये को भी समझ सकेंगे।'

बता दें कि राज्य से आर्टिकल 370 हटने के बाद ये किसी भी विदेशी प्रतिनिधनमंडल का पहला कश्मीर दौरा होगा। यूरोपियन यूनियन के सांसदों ने राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल से भी मुलाकात की। सूत्रों के अनुसार यूरोपियन यूनियन का संसदीय दल जम्मू-कश्मीर के प्रशासनिक अधिकारियों और श्रीनगर के स्थानीय लोगों से मुलाकात करेगा। यह दल जम्मू-कश्मीर के राज्यपाल से भी मुलाकात कर सकता है।

Web Title: Subramanian Swamy opposes EU team kashmir visit says its perversion of our national policy

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे