सुबोध कुमार जायसवाल ने सीबीआई के निदेशक पद का प्रभार संभाला
By भाषा | Updated: May 26, 2021 13:45 IST2021-05-26T13:45:32+5:302021-05-26T13:45:32+5:30

सुबोध कुमार जायसवाल ने सीबीआई के निदेशक पद का प्रभार संभाला
नयी दिल्ली, 26 मई आईपीएस अधिकारी सुबोध कुमार जायसवाल ने बुधवार को केन्द्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) के निदेशक पद का प्रभार संभाल लिया।
महाराष्ट्र कैडर के 1985 बैच के भारतीय पुलिस सेवा (आईपीएस) अधिकारी जायसवाल फिलहाल केन्द्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (सीआईएसएफ) के महानिदेशक हैं। वह महाराष्ट्र के पुलिस महानिदेशक भी रह चुके हैं।
सीबीआई निदेशक ऋषि कुमार शुक्ला का दो साल का कार्यकाल तीन फरवरी को पूरा हो गया था, तब से एजेंसी बिना नियमित प्रमुख के काम कर रही थी।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।