सुभेंदु अधिकारी के पास है 80 लाख रूपये से अधिक की संपत्ति

By भाषा | Updated: March 14, 2021 01:19 IST2021-03-14T01:19:54+5:302021-03-14T01:19:54+5:30

Subhendu Adhikari has assets worth more than Rs 80 lakhs | सुभेंदु अधिकारी के पास है 80 लाख रूपये से अधिक की संपत्ति

सुभेंदु अधिकारी के पास है 80 लाख रूपये से अधिक की संपत्ति

कोलकाता, 13 मार्च पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव में मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के खिलाफ मैदान में उतरे भाजपा उम्मीदवार सुभेंदु अधिकारी ने अपने पास 80 लाख रूपये से अधिक की संपत्ति होने की घोषणा की है।

चुनाव आयोग में उनके द्वारा दिये गये चुनावी हलफनामे के अनुसार उनके पास 80,66,749.32 रूपये की संपत्ति है।

उनकी चल संपत्ति 59,31,647.32 रूपये की है, जबकि उनके बैंक खाते में 46,15,513.32 रूपये हैं और उनमें से 41,823 रूपये उनके चुनाव व्यय खाते में हैं।

हलफनामे के मुताबिक 2019-20 में सुभेंदु अधिकारी की आय 1,115,715.00 रूपये थी और उनके पास फिलहाल 50,000.00 रूपये नकद है।

अधिकारी के पास 5,45,000 रूपये की राष्ट्रीय बचत प्रमाणपत्र जमाराशि तथा 7,71,165रूपये का बीमा है।

हलफनामे के अनुसार सुभेंदु अधिकारी के पास भूखंड समेत 46,21,102 रूपये की अचल संपत्ति है। उन्होंने माना है कि उनके विरूद्ध आपराधिक मामले लंबित हैं।

नंदीग्राम सीट पर मतदान एक अप्रैल को है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Subhendu Adhikari has assets worth more than Rs 80 lakhs

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे