शहडोल जिले में उपनिरीक्षक ने पत्नी की हत्या करने के बाद की खुदकुशी

By भाषा | Updated: October 30, 2021 22:17 IST2021-10-30T22:17:50+5:302021-10-30T22:17:50+5:30

Sub-inspector commits suicide after killing wife in Shahdol district | शहडोल जिले में उपनिरीक्षक ने पत्नी की हत्या करने के बाद की खुदकुशी

शहडोल जिले में उपनिरीक्षक ने पत्नी की हत्या करने के बाद की खुदकुशी

शहडोल (मप्र), 30 अक्टूबर मध्य प्रदेश के शहडोल जिले में शनिवार को शाम को पुलिस के 42 वर्षीय एक उप निरीक्षक ने कथित तौर पर अपनी पत्नी की हत्या के बाद आत्महत्या कर ली। पुलिस के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।

अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मुकेश वैश्य ने कहा कि यह घटना यहां पटेल नगर इलाके में हुई। घटना के वक्त दंपति के दो बच्चे, 13 वर्षीय लड़का और 10 वर्षीय लड़की घर ही थे।

उन्होंने कहा, ‘‘ उपनिरीक्षक हीरालाल परस्ते ने अपनी सर्विस रिवॉल्वर से अपनी पत्नी रानी परस्ते (35) की गोली मारकर हत्या कर दी और फिर एक कमरे में बंद करके स्वयं को गोली मार ली। घटना के वक्त बच्चे मकान की ऊपरी मंजिल पर थे। बच्चों ने कहा कि उन्होंने टेलीविजन की तेज आवाज के बीच पटाखे चलने जैसी आवाज सुनी थी।’’

वैश्य ने कहा कि परस्ते, रीवा जिले के पनवार थाने में पदस्थ थे और उन्होंने यह यह कदम क्यों उठाया, पुलिस इसकी जांच कर रही है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Sub-inspector commits suicide after killing wife in Shahdol district

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे