परीक्षा में कम अंक लाने वाले छात्रों का किया मुंह काला, प्रिंसिपल गिरफ्तार

By भाषा | Published: December 11, 2019 08:27 PM2019-12-11T20:27:11+5:302019-12-11T20:27:11+5:30

पुलिस के एक प्रवक्ता ने बताया कि स्कूल के प्रधानाचार्य और तीन शिक्षकों के खिलाफ किशोर न्याय (बच्चों की देखभाल और संरक्षण) अधिनियम और एससी/एसटी (अत्याचार निवारण) अधिनियम के तहत दर्ज मामले में गिरफ्तार किया गया है।

Students who scored low marks in examinations face black, principal arrested | परीक्षा में कम अंक लाने वाले छात्रों का किया मुंह काला, प्रिंसिपल गिरफ्तार

परीक्षा में कम अंक लाने वाले छात्रों का किया मुंह काला, प्रिंसिपल गिरफ्तार

Highlightsचौथी कक्षा के छह छात्रों का मुंह काला कर उनकी परेड कराया पुलिस ने प्रधानाचार्य को गिरफ्तार कर लिया

हरियाणा के हिसार जिले के एक निजी स्कूल में परीक्षा में कम अंक लाने वाले चौथी कक्षा के छह छात्रों का मुंह काला कर उनकी परेड कराये जाने के मामले में बुधवार को स्कूल प्रधानाचार्य को गिरफ्तार कर लिया गया। पुलिस ने यह जानकारी दी।

पुलिस के एक प्रवक्ता ने बताया कि स्कूल के प्रधानाचार्य और तीन शिक्षकों के खिलाफ किशोर न्याय (बच्चों की देखभाल और संरक्षण) अधिनियम और एससी/एसटी (अत्याचार निवारण) अधिनियम के तहत दर्ज मामले में गिरफ्तार किया गया है।

उन्होंने कहा कि नौ वर्षीय दलित छात्रा के माता-पिता की शिकायत पर मामला दर्ज किया गया। घटना शुक्रवार शाम की है। छात्रा के माता-पिता ने मंगलवार को पत्रकारों को बताया कि छात्रों के परिजन बच्चों के साथ किये गए दुर्व्यवहार की शिकायत करने स्कूल पहुंचे, लेकिन अधिकारियों ने जिम्मेदार कर्मचारियों के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की।

इससे पहले सोमवार को छात्रा के माता-पिता ने अन्य परिजनों के साथ यहां पुरानी सब्जी मंडी थाना चौकी के बाहर प्रदर्शन किया और पुलिस से इस मामले में तत्काल कार्रवाई की मांग की। घटना की सूचना मिलने के बाद कुछ दलित संगठनों के सदस्य भी वहां पहुंच गए।

राज्य के शिक्षा मंत्री कवंर पाल से मंगलवार को जब चंडीगढ़ में पत्रकारों ने घटना को लेकर सवाल किया तो उन्होंने कहा कि ये चीजें बर्दाश्त नहीं की जाएंगी। मंत्री ने कहा, "मामले में जो भी कार्रवाई होनी चाहिए वह की जा रही है और प्राथमिकी दर्ज की जा चुकी है।" वहीं राज्य के गृह मंत्री अनिल विज ने घटना की कड़ी निंदा करते हुए कहा कि मामले में जरूरी कार्रवाई शुरू की जा चुकी है।

Web Title: Students who scored low marks in examinations face black, principal arrested

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे