काउंसलिंग प्रक्रिया में शामिल करने की मांग को लेकर जीबी पंत इंजीनियरिंग कॉलेज के छात्र हड़ताल पर

By भाषा | Updated: November 3, 2020 22:27 IST2020-11-03T22:27:02+5:302020-11-03T22:27:02+5:30

Students of GB Pant Engineering College on strike to demand inclusion in counseling process | काउंसलिंग प्रक्रिया में शामिल करने की मांग को लेकर जीबी पंत इंजीनियरिंग कॉलेज के छात्र हड़ताल पर

काउंसलिंग प्रक्रिया में शामिल करने की मांग को लेकर जीबी पंत इंजीनियरिंग कॉलेज के छात्र हड़ताल पर

नयी दिल्ली, तीन नवंबर जीबी पंत इंजीनियरिंग कॉलेज के छात्रों ने गुरू गोबिंद सिंह इंद्रप्रस्थ विश्वविद्यालय की काउंसलिंग प्रक्रिया में अपने संस्थान को शामिल करने की मांग करते हुए मंगलवार को यहां भूख हड़ताल शुरू की। दरअसल विश्वविद्यालय ने संस्थान को इस काउंसलिंग प्रक्रिया की सूची से बाहर कर दिया है।

छात्र सोमवार से ही उत्तर दिल्ली में विकास सदन के बाहर प्रदर्शन कर रहे हैं। छात्र रात में भी यहीं रहे और उन्होंने कहा कि जब तक यह आदेश रद्द नहीं किया जाता तब तक वे हड़ताल खत्म नहीं करेंगे।

दिल्ली भाजपा के पूर्व अध्यक्ष विजय गोयल प्रदर्शनकारी छात्रों से मिलने पहुंचे।

एक छात्र ने बताया, ‘‘हम पांच छात्र भूख हड़ताल पर बैठे हैं जबकि अन्य छात्र प्रदर्शन कर रहे हैं। जब तक हमारी मांगें पूरी नहीं होतीं, तब तक हम यहां से नहीं हिलेंगे।

Web Title: Students of GB Pant Engineering College on strike to demand inclusion in counseling process

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे