जी बी पंत इंजीनियरिंग कॉलेज के छात्रों ने प्रदर्शन खत्म किया

By भाषा | Updated: November 10, 2020 20:39 IST2020-11-10T20:39:20+5:302020-11-10T20:39:20+5:30

Students of GB Pant Engineering College end the protest | जी बी पंत इंजीनियरिंग कॉलेज के छात्रों ने प्रदर्शन खत्म किया

जी बी पंत इंजीनियरिंग कॉलेज के छात्रों ने प्रदर्शन खत्म किया

नयी दिल्ली, 10 नवंबर दिल्ली के जी बी पंत इंजीनियरिंग कॉलेज के छात्रों ने मंगवलार को विरोध प्रदर्शन खत्म कर दिया। वे आईपी विश्वविद्यालय द्वारा अपने कॉलेज को दाखिला काउंसलिंग प्रक्रिया में शामिल नहीं किए जाने को लेकर विरोध प्रदर्शन कर रहे थे।

छात्रों ने दावा किया कि उपराज्यपाल अनिल बैजल ने उन्हें आश्वासन दिया है कि वह इस मामले में हस्तक्षेप करेंगे।

छात्र बीते नौ दिन से इस मुद्दे पर विकास भवन के बाहर विरोध प्रदर्शन कर रहे थे। इस दौरान पांच छात्रों ने पांच दिन तक भूख हड़ताल भी की।

छात्रों के संयुक्त बयान में कहा गया है कि छात्र कार्यकर्ताओं के तीन सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल ने उपराज्यपाल से मुलाकात की है।

बयान के अनुसार, उपराज्यपाल बैजल ने 20 मिनट तक चली बैठक में प्रदर्शनकारी छात्रों की शिकायतें सुनने के बाद दिल्ली के मंत्री से इस मुद्दे पर बात करने और मामले के जल्द समाधान के लिये दिल्ली के शिक्षा सचिव को आवश्यक निर्देश देने का वादा किया।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Students of GB Pant Engineering College end the protest

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे