समग्र विकास पर ध्यान केंद्रित करें छात्र: प्रधान

By भाषा | Updated: October 30, 2021 20:08 IST2021-10-30T20:08:11+5:302021-10-30T20:08:11+5:30

Students focus on holistic development: Pradhan | समग्र विकास पर ध्यान केंद्रित करें छात्र: प्रधान

समग्र विकास पर ध्यान केंद्रित करें छात्र: प्रधान

चेन्नई, 30 अक्टूबर केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने शनिवार को छात्रों से देश के समग्र विकास पर ध्यान केंद्रित करने का आग्रह करते हुए कहा कि वह चाहते हैं कि छात्र लोगों को आजीविका के अवसर प्रदान करने के लिये उद्यमिता को अपनाएं।

एसआरएम विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी संस्थान (एसआरएमआईएसटी) के 17वें वार्षिक दीक्षांत समारोह में शिक्षा मंत्री और कौशल विकास एवं उद्यमिता मंत्री प्रधान ने कहा कि गुणवत्तापूर्ण शिक्षा से बड़े पैमाने पर बदलाव आएगा।

विश्वविद्यालय की ओर जारी एक विज्ञप्ति के अनुसार, प्रधान ने अपने डिजिटल संबोधन में छात्रों से उद्यमिता अपनाने का आग्रह किया क्योंकि इससे लोगों के लिए आजीविका के अवसर पैदा करने में मदद मिलती है।

विज्ञप्ति के अनुसार प्रधान ने कहा, ''अपने अध्ययन क्षेत्र में आने वाली समस्याओं के बारे में सोचें और उनका तकनीकी समाधान लेकर आएं। इससे हमारे समाज का समग्र विकास होगा।''

विज्ञप्ति में कहा गया है कि विभिन्न विषयों में लगभग 15,200 छात्रों ने डिग्री प्राप्त की।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Students focus on holistic development: Pradhan

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे