ऑनलाइन कक्षाओं के बाद प्रत्यक्ष कक्षाएं बहाल होने पर छात्रों ने खुशी जतायी

By भाषा | Published: September 1, 2021 08:21 PM2021-09-01T20:21:48+5:302021-09-01T20:21:48+5:30

Students expressed happiness over resumption of direct classes after online classes | ऑनलाइन कक्षाओं के बाद प्रत्यक्ष कक्षाएं बहाल होने पर छात्रों ने खुशी जतायी

ऑनलाइन कक्षाओं के बाद प्रत्यक्ष कक्षाएं बहाल होने पर छात्रों ने खुशी जतायी

दिल्ली में कई महीने बाद बुधवार को स्कूल दोबारा खोले जाने को लेकर छात्रों ने खुशी जतायी। खासकर ऑनलाइन कक्षाओं में भाग लेने के दौरान स्मार्टफोन या इंटरनेट की समस्या के अलावा आंखों और गर्दन में दर्द के साथ ही अन्य स्वास्थ्य संबंधी दिक्कतों के कारण छात्र प्रत्यक्ष कक्षाएं शुरू होने से उत्साहित हैं। स्कूल में कक्षाएं बहाल होने के पहले दिन छात्रों ने शिक्षकों के साथ अपनी चिंताएं साझा कीं, जिन्होंने छात्रों को बताया कि वे किस तरह अब तक पढ़ाई को लेकर हुए नुकसान को अतिरिक्त कार्य करके उसकी भरपायी कर सकते हैं। तिलक नगर में एक सरकारी स्कूल की 11वीं कक्षा की छात्रा रिम्पी ऑनलाइन कक्षा के लिए स्मार्टफोन खरीदने की क्षमता नहीं रखती और वह आखिरकार प्रत्यक्ष कक्षाएं शुरू होने से खुश है। रिम्पी के पिता मॉडल टाउन की एक फैक्टरी में काम करते हैं। छात्रा ने कहा, '' मेरा छोटा भाई नौवीं कक्षा में पढ़ता है। हमारे पास ऑनलाइन कक्षा में भाग लेने के लिए फोन नहीं था जिससे हमें खासी दिक्कत हुई। अब स्कूल दोबारा खुलने से मुझे और मेरे भाई को अन्य छात्रों के साथ पढ़ने में आसानी होगी।'' इसी स्कूल की अन्य छात्रा आयुष्का गुप्ता और उसके दो भाई-बहन को भी इसी समस्या का सामना करना पड़ा। आयुष्का ने कहा, '' मैं कभी-कभी स्कूल में अपने शिक्षकों से मिलकर विषयों में आने वाली परेशानियों को दूर करती थी।'' सुंदरी नगरी इलाके के सरकारी स्कूल के नौवीं कक्षा के छात्र लक्ष्य ने कहा कि उसके बड़े भाई के पास स्मार्टफोन है लेकिन वह रोजाना काम पर जाता है, ऐसे में वह ऑनलाइन कक्षा में भाग नहीं ले पाता था। घरेलू सहायिका के रूप में काम करने वाली सीमा ने कहा कि उसके तीन बच्चे हैं और वे महामारी से पहले स्कूल जाते थे। उन्होंने कहा कि उनके पास स्मार्टफोन नहीं होने के चलते बच्चे ऑनलाइन पढ़ाई नहीं कर सके।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Students expressed happiness over resumption of direct classes after online classes

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे

टॅग्स :Ayushka Gupta