ग्रेटर नोएडा में छात्र का शव मिला

By भाषा | Published: August 19, 2021 03:16 PM2021-08-19T15:16:40+5:302021-08-19T15:16:40+5:30

Student's body found in Greater Noida | ग्रेटर नोएडा में छात्र का शव मिला

ग्रेटर नोएडा में छात्र का शव मिला

उत्तर प्रदेश में ग्रेटर नोएडा के बादलपुर थाना क्षेत्र में एक छात्र का शव उसके घर के पास खेत में मिला है। पुलिस ने यह जानकारी दी। थाना प्रभारी निरीक्षक दिनेश कुमार सिंह ने बताया कि दुरियाई गांव में रहने वाले रजत चौधरी (14) के पिता ओमवीर ने 13 अगस्त को किसी बात को लेकर उसे डांट दिया था और इसके बाद से वह घर से निकल गया था। उन्होंने बताया कि इस मामले में रजत के पिता ने थाना बादलपुर में उसके लापता होने की रिपोर्ट दर्ज कराई थी। उन्होंने बताया कि पुलिस मामले की जांच कर रही थी तभी 18 अगस्त को रजत का शव गांव के पास खेत में पड़ा मिला। उन्होंने बताया कि पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। थाना प्रभारी ने बताया कि जांच के दौरान पुलिस को पता चला है कि युवक के सिर में गोली लगी है और पास में ही एक पिस्तौल पड़ी थी। उन्होंने बताया कि पुलिस को आशंका है कि रजत ने खुद को गोली मारकर आत्महत्या की है। उन्होंने बताया कि पुलिस सभी पहलुओं को ध्यान में रखकर मामले की जांच कर रही है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Student's body found in Greater Noida

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे

टॅग्स :Dinesh Kumar Singh