छात्र की गला दबाकर हत्या, मुकदमा दर्ज

By भाषा | Updated: December 29, 2020 18:29 IST2020-12-29T18:29:24+5:302020-12-29T18:29:24+5:30

Student strangled to death, case filed | छात्र की गला दबाकर हत्या, मुकदमा दर्ज

छात्र की गला दबाकर हत्या, मुकदमा दर्ज

प्रतापगढ़ (उप्र) 29 दिसंबर जिला मुख्यालय से 35 किलोमीटर दूर थाना फतनपुर अंतर्गत खरगपुर गाँव स्थित झाड़ियों में 28 दिसंबर की रात एक छात्र का शव पाया गया।

थाना प्रभारी गणेश प्रताप सिंह ने बताया कि विनोद कुमार यादव (17) इंटर का छात्र था। सोमवार की देर शाम घर से शौच के लिए निकला और घर वापस नहीं लौटने पर परिजनों ने तलाश शुरू की तो उसका शव घर से सौ मीटर की दूरी पर स्थित झाड़ियों में पाया गया। उन्होंने कहा कि छात्र की गला दबाकर हत्या किए जाने की आशंका है।

सिंह के मुताबिक परिजनों की तहरीर पर अज्ञात के विरुद्ध हत्या का मुकदमा दर्ज कर घटना की जांच की जा रही है। शव को अंत्य परीक्षण के लिए जिला चिकित्सालय भेजा गया है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Student strangled to death, case filed

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे