बस और मोटरसाइकिल की टक्कर में छात्रा की मौत, तीन घायल

By भाषा | Updated: August 1, 2021 16:20 IST2021-08-01T16:20:23+5:302021-08-01T16:20:23+5:30

Student killed, three injured in bus-motorcycle collision | बस और मोटरसाइकिल की टक्कर में छात्रा की मौत, तीन घायल

बस और मोटरसाइकिल की टक्कर में छात्रा की मौत, तीन घायल

बलिया (उप्र), एक अगस्‍त बलिया जिले में रविवार को एक मोटरसाइकिल की बस से टक्कर हो जाने से मोटरसाइकल सवार चार विद्यार्थी गंभीर रूप से घायल हो गये जिनमें से एक छात्रा की मौत हो गई।

पुलिस के अनुसार रेवती थाना क्षेत्र के मानसिंह छपरा गांव की रहने वाली रेशमा कुमारी (21), सुनहला (18), राधा साह (18) और अनुराग (18) गोपाल जी स्नातकोत्तर महाविद्यालय के बीए द्वितीय वर्ष के छात्र हैं। उन्होंने बताया कि आज पूर्वान्ह सभी महाविद्यालय से परीक्षा देकर रेवती-बैरिया मुख्य मार्ग से एक ही मोटरसाइकिल पर सवार होकर अपने घर लौट रहे थे कि कोलनाला रेलवे क्रॉसिंग के समीप सामने से आ रही एक बस की चपेट में आ गए।

घटना में घायल चारों विद्यार्थियों को रेवती के सरकारी अस्पताल में पहुंचाया गया, जहां चिकित्सकों ने रेशमा कुमारी (21) को मृत घोषित कर दिया तथा तीन घायलों की स्थिति गंभीर होने के कारण जिला अस्पताल रेफर कर दिया।

उधर, घटना से आक्रोशित छात्रों ने सड़क जाम कर दिया। मौके पर पहुंचे पुलिस अधिकारियों के समझाने पर तकरीबन एक घंटे बाद जाम समाप्त हुआ।

पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Student killed, three injured in bus-motorcycle collision

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे