हमीरपुर में डंपर से कुचलने से छात्रा की मौत

By भाषा | Updated: September 14, 2021 16:03 IST2021-09-14T16:03:27+5:302021-09-14T16:03:27+5:30

Student dies after being crushed by dumper in Hamirpur | हमीरपुर में डंपर से कुचलने से छात्रा की मौत

हमीरपुर में डंपर से कुचलने से छात्रा की मौत

हमीरपुर (उप्र), 14 सितंबर हमीरपुर जिला मुख्यालय में बेतवा नदी के पुल पर मंगलवार को साइकिल सवार एक छात्रा को कथित रूप से बालू से भरे डंपर ने कुचल दिया जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गयी। घटना के बाद आक्रोशित छात्र-छात्राओं ने सड़क जाम कर दी।

सदर क्षेत्र के पुलिस उपाधीक्षक (सीओ) अनुराग सिंह ने बताया कि हेलापुर गांव की रहने वाली नौवीं कक्षा की छात्रा मानसी (13) मंगलवार सुबह करीब नौ बजे साइकिल से राजकीय बालिका इंटर कॉलेज पढ़ने जा रही थी, तभी उसे बेतवा नदी के पुल पर बालू से भरे डंपर ने कुचल दिया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गयी।

उन्होंने बताया कि हादसे के बाद आक्रोशित छात्र-छात्राओं ने पुल के पास कुछ देर सड़क जाम की, जिससे वाहनों की कतार लग गयी। हालांकि बाद में छात्रों को समझा-बुझाकर जाम खुलवा दिया गया।

सीओ ने बताया कि छात्रा के शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Student dies after being crushed by dumper in Hamirpur

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे