छात्र ने की आत्महत्या
By भाषा | Updated: November 5, 2020 16:35 IST2020-11-05T16:35:31+5:302020-11-05T16:35:31+5:30

छात्र ने की आत्महत्या
नोएडा (उप्र),पांच नवंबर थाना दादरी क्षेत्र के एक कस्बे में रहने वाले एक 12 वर्षीय छात्र ने बुधवार रात कथिततौर पर पंखे से फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली।
थाना दादरी के प्रभारी निरीक्षक राजवीर सिंह चौहान ने बताया कि एक कस्बे में रहने वाले 12 वर्षीय छात्र ने बुधवार रात को अपने घर पर पंखे से फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली।
उन्होंने बताया कि घटना के समय उसके माता-पिता खाना खाने के लिए घर से बाहर गए हुए थे और जब वे लौटे तो उन्होंने अपने बेटे को पंखे से लटका पाया।
उन्होंने बताया कि घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
उन्होंने बताया कि वह कक्षा आठ का छात्र था। पुलिस आत्महत्या के कारणों का पता लगा रही है।