मोदी, योगी पर अशोभनीय टिप्पणी करने का आरोपी छात्र गिरफ्तार
By भाषा | Updated: January 18, 2021 21:18 IST2021-01-18T21:18:04+5:302021-01-18T21:18:04+5:30

मोदी, योगी पर अशोभनीय टिप्पणी करने का आरोपी छात्र गिरफ्तार
गोरखपुर (उप्र), 18 जनवरी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के खिलाफ सोशल मीडिया पर अशोभनीय पोस्ट डालने के आरोप में गोरखपुर विश्वविद्यालय के कानून के एक छात्र को गिरफ्तार किया गया है।
छावनी के पुलिस क्षेत्राधिकारी सुमित शुक्ला ने सोमवार को बताया कि गोरखपुर विश्वविद्यालय में एलएलबी प्रथम वर्ष के छात्र अरुण यादव ने सोशल मीडिया पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के खिलाफ अभद्र और अशोभनीय टिप्पणी की थी। बाद में उसने वह टिप्पणी ‘डिलीट’ भी कर दी थी।
उन्होंने बताया कि पुलिस ने इसका स्वत: संज्ञान लेते हुए गत रविवार को मामला दर्ज कर यादव को गिरफ्तार कर लिया।
इस बीच, गोरखपुर विश्वविद्यालय के मीडिया प्रकोष्ठ से मिली जानकारी के मुताबिक आरोपी विधि छात्र यादव को निलंबित कर दिया गया है और उसके खिलाफ अनुशासनात्मक कार्रवाई के लिए समिति गठित की गई है जो जल्द ही अपनी रिपोर्ट देगी।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।