नोएडा में अलग-अलग घटनाओं में छात्र और विवाहिता ने फांसी लगाकर आत्महत्या की

By भाषा | Updated: March 12, 2021 15:16 IST2021-03-12T15:16:19+5:302021-03-12T15:16:19+5:30

Student and married woman commit suicide by hanging themselves in separate incidents in Noida | नोएडा में अलग-अलग घटनाओं में छात्र और विवाहिता ने फांसी लगाकर आत्महत्या की

नोएडा में अलग-अलग घटनाओं में छात्र और विवाहिता ने फांसी लगाकर आत्महत्या की

नोएडा, 12 मार्च । दो अलग-अलग घटनाओं में एक छात्र और एक विवाहिता ने कथित तौर पर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली।

पुलिस आयुक्त आलोक सिंह के मीडिया प्रभारी ने बताया कि थाना सेक्टर 20 क्षेत्र के सेक्टर 26 में रहने वाले एमिटी यूनिवर्सिटी के छात्र अभय अवाना (19 वर्ष) पुत्र विजय अवाना ने बीती रात अवसाद के चलते घर पर पंखे से फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। उन्होंने बताया कि मृतक के परिजनों की सूचना पर वहां पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

उन्होंने ने बताया कि पुलिस आत्महत्या के कारणों का पता लगा रही है। मृतक के पिता अट्टा गांव के मूल निवासी हैं, तथा मौजूदा समय में सेक्टर 26 में रह रहे हैं।

वहीं, थाना सूरजपुर क्षेत्र के देवला गांव में विवाहिता ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। पुलिस के अनुसार ज्योति (20 वर्ष) कि कुछ माह पूर्व शादी हुई थी। बीती रात को ज्योति ने अपने घर पर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली।

पुलिस आयुक्त के मीडिया प्रभारी ने बताया कि घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। मीडिया प्रभारी ने बताया कि मृतका के परिजनों ने इस मामले में किसी के खिलाफ अभी तक कोई शिकायत नहीं की है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Student and married woman commit suicide by hanging themselves in separate incidents in Noida

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे