कोरोना वायरस के प्रसार को रोकने के लिए जम्मू-कश्मीर में सख्त प्रतिबंध

By भाषा | Updated: April 25, 2021 13:23 IST2021-04-25T13:23:54+5:302021-04-25T13:23:54+5:30

Strict ban in Jammu and Kashmir to stop the spread of Corona virus | कोरोना वायरस के प्रसार को रोकने के लिए जम्मू-कश्मीर में सख्त प्रतिबंध

कोरोना वायरस के प्रसार को रोकने के लिए जम्मू-कश्मीर में सख्त प्रतिबंध

श्रीनगर/ जम्मू, 25 अप्रैल जम्मू-कश्मीर में शनिवार को उस समय जनजीवन की रफ्तार थम गई जब पुलिस ने कोविड-19 के प्रसार को रोकने के लिए केंद्रशासित प्रदेश में सख्ती से कर्फ्यू लगा दिया।

जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने कोरोना संक्रमण के मामले बढ़ने के बीच शनिवार को रात आठ बजे से लेकर सोमवार सुबह छह बजे तक 34 घंटे के ‘कोरोना कर्फ्यू’ की घोषणा की थी।

सुरक्षाबलों ने कर्फ्यू के उल्लंघन को रोकने के लिए शहर में कई स्थानों पर सड़कों पर अवरोधक लगा दिए और अन्य जिला मुख्यालय नगरों में गश्त करते भी दिखे।

हालांकि, अधिकारियों ने बताया कि आवश्यक एवं आपात सेवाओं की आवाजाही पर कोई पाबंदी नहीं है।

उन्होंने बताया कि सार्वजनिक घोषणा प्रणाली युक्त पुलिस वाहनों ने शनिवार रात से ही जगह-जगह जाकर सख्त प्रतिबंध लागू किए जाने की घोषणा की।

अधिकारियों ने बताया कि बाजार सुनसान हैं क्योंकि लोग घरों के अंदर हैं और लोग प्रशासन के साथ सहयोग कर रहे हैं।

राज्य कार्यकारी समिति की सदस्य सचिव, सिमरनदीप सिंह द्वारा शनिवार रात जारी एक आदेश में कहा गया कि तय विवाह कार्यक्रमों को लोगों की सीमित संख्या के साथ कोरोना कर्फ्यू के दायरे से बाहर रखा जाएगा, बशर्ते शामिल होने वाले लोग अपने साथ शादी का कार्ड और पहचान पत्र रखें।

सरकार ने इससे पहले किसी परिसर के अंदर के कार्यक्रमों में 50 लोगों और बाहर होने वाले कार्यक्रमों में 100 लोगों के शामिल होने की अनुमति दी थी। इसके अलावा अंतिम संस्कार में 20 लोगों के शामिल होने की अनुमति थी।

आदेश में कौशल विकास या तकनीकी शिक्षा विभाग के अधीन तकनीकी प्रशिक्षण संस्थानों को 15 मई तक बंद रखने और ऑनलाइन शिक्षा देने के भी निर्देश दिए गए हैं।

सरकार पहले ही सभी शिक्षण संस्थानों को 15 मई तक बंद रखने के आदेश दे चुकी है और इस दौरान संस्थानों में जाने वाले कर्मचारियों की संख्या 50 फीसदी तक सीमित की गई है।

केंद्रशासित प्रदेश में पिछले कुछ हफ्तों में कोविड-19 के मामले काफी बढ़ गए हैं।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Strict ban in Jammu and Kashmir to stop the spread of Corona virus

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे