मास्क का प्रयोग न करने वालों के साथ करें कड़ाई : राज्यपाल

By भाषा | Updated: April 18, 2021 19:34 IST2021-04-18T19:34:12+5:302021-04-18T19:34:12+5:30

Strict action against those who do not use masks: Governor | मास्क का प्रयोग न करने वालों के साथ करें कड़ाई : राज्यपाल

मास्क का प्रयोग न करने वालों के साथ करें कड़ाई : राज्यपाल

लखनऊ, 18 अप्रैल उत्तर प्रदेश की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने रविवार को कहा कि सभी से मास्क का इस्तेमाल अनिवार्य रूप से कराया जाय और इसका उल्लंघन करने वाले लोगों के साथ कड़ाई की जाय।

उत्तर प्रदेश में बढ़ते कोरोना वायरस संक्रमण से चिंतित राज्यपाल ने लखनऊ, प्रयागराज, वाराणसी तथा कानपुर के जिलाधिकारियों से दूरभाष पर बातचीत की तथा उन जिलों में कोरोना वायरस संक्रमण की रोकथाम, उपचार तथा सुरक्षात्मक उपायों पर की जा रही जानकारी प्राप्त की। राजभवन द्वारा रविवार को यह आधिकारिक जानकारी दी गई।

उल्लेखनीय है कि राज्य सरकार ने शुक्रवार को घोषणा की कि पूरे प्रदेश में अब हर रविवार को लॉकडाउन रहेगा और मास्‍क नहीं पहनने पर पहली बार में एक हजार रुपये का जुर्माना लगाया जाएगा। मुख्‍यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ ने निर्देश दिया कि अगर किसी को पहली बार बिना मास्क पहने पकड़ा जाए तो उस पर एक हजार रुपये जुर्माना लगाया जाए और अगर वह व्यक्ति दूसरी बार बिना मास्‍क लगाये पकड़ा जाए तो दस गुना अधिक जुर्माना लगाया जाए।

रविवार को जारी स्वास्थ्य बुलेटिन के अनुसार पिछले 24 घंटे में राज्य की राजधानी लखनऊ में 5,551 और लोग संक्रमित पाए गए और इसी अवधि में लखनऊ में 22 मरीजों की मौत हो गई। इसी अवधि में वाराणसी में 2,011, कानपुर नगर में 1,839 और प्रयागराज में 1,711 और लोग संक्रमित पाये गए हैं और प्रयागराज में 15, वाराणसी में 10 और कानपुर नगर में आठ मरीजों की मौत हो गई।

राज्यपाल ने लखनऊ, प्रयागराज, वाराणसी तथा कानपुर के जिलाधिकारियों से सभी अस्पतालों में दवाओं, ऑक्सीजन तथा वेंटिलेटर की व्यवस्था सुनिश्चित करने का निर्देश देते हुए कहा कि किसी भी मरीज से निर्धारित शुल्क से अधिक वसूली न हो, इस बात का विशेष ध्यान रखें । उन्होंने उनसे यह भी कहा कि कोविड से सम्बंधित जानकारी देने के लिए स्थापित हेल्प सेंटर ठीक तरह से काम करें यह भी सुनिश्चित करें।

पटेल ने जिलाधिकारियों को कहा कि इस कार्य में विश्वविद्यालय का भी सहयोग ले सकते हैं। राज्यपाल ने लखनऊ के किंग जार्ज चिकित्सा विश्वविद्यालय तथा संजय गांधी आयुर्विज्ञान संस्थान में चल रहे कोविड उपचार के संबंध में भी जानकारी प्राप्त की।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Strict action against those who do not use masks: Governor

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे