मध्य प्रदेश के खरगोन में आवारा कुत्तों ने मचाया कहर, हमला करके 5 साल की बच्ची को उतारा मौत के घाट

By आशीष कुमार पाण्डेय | Published: October 23, 2022 02:37 PM2022-10-23T14:37:35+5:302022-10-23T14:42:05+5:30

मध्य प्रदेश के खरगोन स्थित बकावां गांव में आवारा कुत्तों के झुंड ने पांच साल की लड़की पर एक साथ हमला बोल दिया, जिसमें बच्ची की दर्दनाक मौत हो गई।

Stray dogs wreak havoc in Khargone, Madhya Pradesh, attacked and killed a 5-year-old girl | मध्य प्रदेश के खरगोन में आवारा कुत्तों ने मचाया कहर, हमला करके 5 साल की बच्ची को उतारा मौत के घाट

फाइल फोटो

Highlightsएमपी के खरगोन में आवारा कुत्तों ने ऐसा कहर मचाया कि एक बच्ची को जान से हाथ धोना पड़ा घटना बकावां गांव की है, जहां आवारा कुत्तों के झुंड ने पांच साल की लड़की पर हमला बोल दियाकुत्तों ने बच्ची पर जानलेवा हमला तब किया, जब वो घर के पास स्थित किराने के दुकान पर जा रही थी

खरगोन:मध्य प्रदेश के खरगोन में सड़क के कुत्तों ने ऐसा कहर मचाया कि एक पांच साल की मालूम को अपनी जान गवानी पड़ी। यह घटना खरगोन के बकावां गांव की बताई जा रही है। जानकारी के मुताबिक आवारा कुत्तों के एक झुंड ने पांच साल की लड़की पर एक साथ हमला बोल दिया, जिसके कारण बच्ची की मौत हो गई।

यह दुखद घटना शुक्रवार दोपहर करीब में लगभग 1 बजे की बताई जा रही है। समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक कुत्तों ने बच्ची पर जानलेवा हमला तब किया, जब वो अपने घर के पास स्थित एक किराने के दुकान पर टॉफी लेने के लिए अकेले जा रही थी।

घटना के संबंध में लड़की के एक रिश्तेदार सुआलाल ने बताया कि जब कुत्तों ने लड़की को अपने हमले का शिकार बनाया, उस वक्त उनके पिता खेत में काम करने गये हुए थे। उसी समय वह छोटी सी लड़की घर के अन्य सदस्यों से आंखें बचाकर अकेली दुकान की ओर निकल गई, तभी सड़क पर मौजूद आवारा कुत्तों के झुंड ने उसे अकेला देखकर हमला कर दिया और बड़ी बेरहमी से उसकी गर्दन पर काट लिया।

जब कुत्ते ने बच्ची पर हमला किया तो वह चिखने लगी, जिसके बाद आवाज सुनकर पास में मौजूद ग्रामीणों ने उसे कुत्तों के चंगुल से छुड़ाया लेकिन तब तक कुत्तों के हमले से उसके गले पर गहरा जख्म हो गया था। उसके बाद लड़की के परिजन और अन्य ग्रामीण उसे फौरन बैदिया अस्पताल ले गए, जहां मौजूद चिकित्सकों ने बच्ची का प्राथमिक उपचार किया और उसके बाद बेहतर इलाज के लिए उसे जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया।

परिजनों ने बताया कि वो नाजुक हालत में बच्ची को लेकर खरगोन जिला अस्पताल पहुंचे, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। बच्ची की मौत के बाद उसके पिता एमपी लाल ने बताया कि हादसे के समय वह खेतों में काम कर रहा था। उसी समय उनकी बेटी सोनिया घर के पास किराना दुकान पर टॉफी लेने के लिए गई थी, तभी अचानक करीब 4-5 कुत्तों ने उस पर हमला कर दिया और उनकी गर्दन पर काट दिया। कुत्तों के गर्दन पर काटने से उसका काफी खून बह गया था। इस कारण इलाज के दौरान जिला अस्पताल में उसकी मौत हो गई।

वहीं लड़की की मौत के बाद खरगोन जिला अस्पताल पुलिस चौकी प्रभारी गताराम ने बताया कि लड़की के पिता की शिकायत पर मामले में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है और आगे की यथोचित कार्रवाई की जा रही है।

Web Title: Stray dogs wreak havoc in Khargone, Madhya Pradesh, attacked and killed a 5-year-old girl

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे