ठळक मुद्देसंभल में लॉकडाउन की वजह से स्ट्रॉबेरी की खेती करने वाले किसानों को काफी नुकसान हो रहा है।देश में कोरोना वायरस ने काफी तेजी से अपने पैर पसार लिए हैं।
संभल: उत्तर प्रदेश के जिले संभल में कोरोना वायरस (Coronavirus) के कारण हुए देशव्यापी लॉकडाउन की वजह से स्ट्रॉबेरी की खेती करने वाले किसानों को काफी नुकसान हो रहा है।
इस मामले में एक एक किसान रवि कुमार ने कहा,'ओलावृष्टि और लॉकडाउन के वजह से इस बार काफी नुकसान हुआ।पिछले बार से इस बार काफी नुकसान हो गया। खेत में1-1.5लाख का माल खराब हो गया है।'
बताते चलें कि देश में कोरोना वायरस ने काफी तेजी से अपने पैर पसार लिए हैं। इस महामारी ने अब तक कुल 23,077 मरीजों को अपनी गिरफ्त में ले लिया है, जबकि 718 लोगों की कोविड-19 (COVID-19) के कारण मृत्यु हो गई है। हालांकि, अभी तक 4,749 ठीक हो चुके हैं या फिर उन्हें हॉस्पिटल से छुट्टी दे दी गई है।