प्याज, लहसुन और मांस खाना बंद करो, सब कुछ बच जाएगा, एक रानी ने कहा था 'अगर रोटी नहीं है तो उन्हें केक खाने दोः आजम

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: December 5, 2019 06:06 PM2019-12-05T18:06:50+5:302019-12-05T18:06:50+5:30

पूर्व वित्त मंत्री पी चिदंबरम ने प्याज पर वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण की टिप्पणी पर चुटकी लेते हुए बृहस्पतिवार को पूछा कि ‘क्या वह ‘एवोकैडो’ खाती हैं ?’ ‘एवोकैडो’ हरे रंग का फल है। दरअसल, सीतारमण ने कहा था कि उनके परिवार को प्याज बहुत पसंद नहीं है।

Stop eating onion, garlic and meat, everything will be saved, a queen said 'If there is no bread, let them eat cake: Azam | प्याज, लहसुन और मांस खाना बंद करो, सब कुछ बच जाएगा, एक रानी ने कहा था 'अगर रोटी नहीं है तो उन्हें केक खाने दोः आजम

देश भर में प्याज पर बवाल जारी।

Highlightsसपा के वरिष्ठ नेता और रामपुर से सांसद आजम खान ने कहा- प्याज खाना बंद कर दें, इसे खाने की क्या मजबूरी है?तिहाड़ जेल में 106 दिन गुजारने के बाद बृहस्पतिवार को संसद पहुंचे चिदंबरम ने सीतारमण की इस टिप्पणी के बारे में पूछे जाने पर यह कहा।

देश भर में प्याज को लेकर हंगामा जारी है। संसद से लेकर सड़क पर लोग प्रदर्शन कर रहे हैं। संसद में रोज हंगामा हो रहा है। उसमें देश के मंत्री बयान देकर आग में घी का काम कर रहे हैं। 

पूर्व वित्त मंत्री पी चिदंबरम ने प्याज पर वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण की टिप्पणी पर चुटकी लेते हुए बृहस्पतिवार को पूछा कि ‘क्या वह ‘एवोकैडो’ खाती हैं ?’ ‘एवोकैडो’ हरे रंग का फल है। दरअसल, सीतारमण ने कहा था कि उनके परिवार को प्याज बहुत पसंद नहीं है।

इस बीच सपा के वरिष्ठ नेता और रामपुर से सांसद आजम खान ने कहा- प्याज खाना बंद कर दें, इसे खाने की क्या मजबूरी है? हमारे जैन भाई नहीं खाते हैं। प्याज खाना बंद करो, लहसुन खाना बंद करो, मांस खाना बंद करो, सब कुछ बच जाएगा। एक रानी ने एक बार कहा था 'अगर उनके पास रोटी नहीं है तो उन्हें केक खाने दो।

तिहाड़ जेल में 106 दिन गुजारने के बाद बृहस्पतिवार को संसद पहुंचे चिदंबरम ने सीतारमण की इस टिप्पणी के बारे में पूछे जाने पर यह कहा। चिदंबरम ने बाद में संवाददाता सम्मेलन में कहा कि वित्त मंत्री पर उनका बयान ‘‘व्यंग्यपूर्ण’’ नहीं था। उन्होंने कहा, ‘‘मैं व्यंग्य नहीं कर रहा था, मैं तो उनको उद्धृत कर रहा था। उन्हें पहले ही फैसला कर लेना चाहिए था, अब आयात (प्याज का) करने का क्या मतलब है, यह कब आएगा। लेकिन, अगर वित्त मंत्री कहती हैं कि वह प्याज नहीं खाती हैं तो यह इस सरकार की मानसिकता को दिखाता है।’’

उल्लेखनीय है कि बुधवार को एक सांसद ने सीतारमण से पूछा कि ‘क्या वह प्याज खाती हैं’, इस पर उन्होंने कहा था, ‘‘मेरे परिवार में प्याज और लहसुन का इस्तेमाल नहीं होता।’’ सरकार ने बुधवार को कहा था कि सरकारी कंपनी एमएमटीसी ने तुर्की से 4000 टन प्याज मंगाने का ऑर्डर दिया है और इसके मध्य जनवरी तक पहुंचने की संभावना है।

बयान में कहा गया था कि इसके अलावा, प्याज के लिए 17,090 टन आयात का आर्डर पहले ही दिया जा चुका है। इसके तहत 6090 टन प्याज मिस्र से और तुर्की से 11,000 टन मंगाये जाने हैं। प्याज की आसमान छूती कीमतों के खिलाफ संसद परिसर में कांग्रेस के अन्य सांसदों के साथ प्रदर्शन में शामिल हुए चिदंबरम ने कहा कि वह अपने अदालती मामलों पर नहीं बोलेंगे, लेकिन संसद में बोलेंगे और ‘सरकार उनकी आवाज दबा नहीं पाएगी।’

चिदंबरम ने कहा, ‘‘मैंने सोचा कि वित्त मंत्री ने कल संसद में कहा कि वह प्याज नहीं खाती और उन्हें फर्क नहीं पड़ता। तो वह क्या खाती हैं ? एवोकैडो? वह प्याज नहीं खाती ?’’ उच्चतम न्यायालय ने बुधवार को आईएनएक्स मीडिया धन शोधन (ईडी के) मामले में पूर्व वित्त मंत्री चिदंबरम को जमानत दे दी। उन्होंने कहा, ‘‘वापसी पर मैं खुश हूं। सरकार संसद में मेरी आवाज नहीं दबा सकती। ’’

Web Title: Stop eating onion, garlic and meat, everything will be saved, a queen said 'If there is no bread, let them eat cake: Azam

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे