दिल्ली: एआईएमआईएम प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी के घर पर पथराव; टूटी खिड़कियां, अज्ञात लोगों के खिलाफ केस दर्ज

By अंजली चौहान | Published: February 20, 2023 09:35 AM2023-02-20T09:35:11+5:302023-02-20T09:38:14+5:30

गौरतलब है कि अज्ञात लोगों के हमले के कारण ओवैसी के घर को नुकसान पहुंचा है। आवास की खिड़कियों के शीशे टूटे हुए थे और चारों ओर शीशे बिखरे पड़े थे।

Stones pelted at AIMIM chief Asaduddin Owaisi's house Delhi Broken window case registered against unknown people | दिल्ली: एआईएमआईएम प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी के घर पर पथराव; टूटी खिड़कियां, अज्ञात लोगों के खिलाफ केस दर्ज

(photo credit: ANI twitter)

Highlightsअसदुद्दीन ओवैसी के दिल्ली स्थित आवास में देर रात पथराव आवास में पथराव के कारण खिड़कियां क्षतिग्रस्त जिस वक्त हादसा हुआ असदुद्दीन ओवैसी घर में मौजूद नहीं थे

नई दिल्ली: ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (एआईएमआईएम) के प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी के नई दिल्ली स्थित आवास पर पथराव की सूचना मिली है। बताया जा रहा है कि अशोका रोड स्थित ओवैसी के आवास पर रविवार देर रात कुछ अज्ञात लोगों ने पथराव किया है। घर पर पथराव के कारण खिड़कियां और अन्य चीजें क्षतिग्रस्त हो गई है। 

जानकारी के मुताबिक, घटना जिस वक्त हुई उस समय एआईएमआईएम प्रमुख अपने आवास में नहीं थे। आवास में केवल नौकर ही मौजूद थे। दरअसल, असदुद्दीन ओवैसी जयपुर से जब दिल्ली पहुंचे तो उनके नौकरों ने इस घटना की सूचना दी, जिसके बाद ओवैसी ने खुद ट्वीट कर घटना की जानकारी दी। एआईएमआईएम प्रमुख ने आरोप लगाते हुए कहा कि मेरे दिल्ली स्थित आवास पर फिर से हमला हुआ है। 2014 के बाद यह चौथी घटना है। 

खिड़कियों के शीशे टूटे

गौरतलब है कि अज्ञात लोगों के हमले के कारण ओवैसी के घर को नुकसान पहुंचा है। आवास की खिड़कियों के शीशे टूटे हुए थे और चारों ओर शीशे बिखरे पड़े थे। घटना के बारे में सूचना देते हुए असदुद्दीन ओवैसी ने कहा कि मुझे मेरे घर के नौकर ने सूचना दी कि बदमाशों के एक झुंड ने पथराव किया, जिससे खिड़कियां टूट गई। इस संबंध में उन्होंने पुलिस को सूचना दी और मामला दर्ज कराया है। 

ओवैसी ने कहा कि यह चिंताजनक है कि यह 'उच्च सुरक्षा' का क्षेत्र है और यहां ऐसी घटना हुई है। बता दें कि मामले की सूचना मिलते ही दिल्ली पुलिस ने अपनी जांच शुरू कर दी है। पुलिस ओवैसी के घर पहुंचकर बरीकी से जांच कर रही है। घर में गिरे खिड़कियों के कांच के नमूने ले लिए गए है और उन्हें आगे की जांच के लिए भेज दिया गया है।

पुलिस उनके घर में लगे सीसीटीवी कैमरे और आस-पास के कैमरों की जांच कर रही है। पुलिस का कहना है कि वह जल्द की अज्ञात आरोपियों की पहचान कर उन्हें गिरफ्तार कर लेंगे। 

Web Title: Stones pelted at AIMIM chief Asaduddin Owaisi's house Delhi Broken window case registered against unknown people

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे