पटाखा फोड़ने को लेकर विवाद के बाद खंडवा में पथराव

By भाषा | Updated: November 16, 2021 12:17 IST2021-11-16T12:17:26+5:302021-11-16T12:17:26+5:30

Stone pelting in Khandwa after a dispute over bursting of crackers | पटाखा फोड़ने को लेकर विवाद के बाद खंडवा में पथराव

पटाखा फोड़ने को लेकर विवाद के बाद खंडवा में पथराव

खंडवा, 16 नवंबर मध्य प्रदेश के खंडवा शहर में पटाखा फोड़ने को लेकर हुए विवाद में दो गुटों ने एक-दूसरे पर कथित तौर पर पथराव किया। पुलिस ने मंगलवार को यह जानकारी दी।

पुलिस अधीक्षक विवेक सिंह ने पत्रकारों को बताया कि घटना सोमवार मध्य रात्रि की है। घटना के बाद पुलिस ने स्थिति को नियंत्रण में किया और शहर के दो इलाकों में सुरक्षा बढ़ा दी।

उन्होंने बताया कि प्रारंभिक सूचना के अनुसार कंजर मोहल्ला में पटाखा फोड़ने को लेकर दो गुटों में विवाद शुरु हो गया और बाद में इसने हिंसा का रूप ले लिया जो भगत चौक तक फैल गई।

अधिकारी ने घटना के बारे में विस्तार से नहीं बताया लेकिन कहा कि स्थिति अब नियंत्रण में है और इसकी निगरानी की जा रही है।

कुछ प्रत्यक्षदर्शियों ने कहा कि घटना के दौरान एक विवाह समारोह स्थल पर पथराव किया गया और कुछ वाहनों को क्षतिग्रस्त कर दिया गया। उन्होंने यह भी दावा किया कि पुलिस ने स्थिति को नियंत्रित करने के लिए बल प्रयोग किया।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Stone pelting in Khandwa after a dispute over bursting of crackers

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे