जम्मू-कश्मीर: CRPF की गाड़ी पर पत्थरबाजी, गाड़ी का संतुलन बिगाड़ने की वजह से 2 जवान की मौत
By भारती द्विवेदी | Updated: April 4, 2018 22:10 IST2018-04-04T22:10:37+5:302018-04-04T22:10:37+5:30
घटनास्थल पर हालात कंट्रोल करने के लिए पुलिस अधिकारी मौजूद हैं।

जम्मू-कश्मीर: CRPF की गाड़ी पर पत्थरबाजी, गाड़ी का संतुलन बिगाड़ने की वजह से 2 जवान की मौत
नई दिल्ली, 4 अप्रैल: जम्मू-कश्मीर के अनंतनाग में सीआरपीएफ 164 बटालियन के 2 जवानों की मौत हो गई है। वहीं 3 बुरी तरह घायल है। दरअसल ये दुर्घटना पत्थबाजी की वजह से हुई है। सीआरपीएफ की ट्रक पर कुछ लोगों ने पत्थर फेंकने शुरू किया, जिसकी वजह से ट्रक के ड्राइवर का संतुलन बिगड़ गया। संतुलन बिगड़ने की वजह से सीआरपीएफ के ट्रक और जवानों की मोटरसाइकिल के बीच टक्कर हुई और उनकी मौत हो गई है।
#UPDATE: 2 CRPF personnel of 164 Battalion lost their lives when their motorcycle was hit by CRPF truck after the driver lost control of the vehicle which came under stone pelting. 3 personnel injured. pic.twitter.com/qFCyopS0qY
— ANI (@ANI) April 4, 2018
दक्षिण कश्मीर के कोकरनाग के हिलर इलाके में जब सीआरपीएफ के जवान अपनी ड्यूटी से शिविर की तरफ लौट रहे थे। उस समय सीआरपीएफ के बख्तरबंद वाहन पर पत्थर फेंके गए।
खबर के मुताबिक सीआरपीएफ ट्रक ड्राइवर रूप सिंह को जब सिर पर पत्थर लगा तो उनका संतुलन बिगड़ गया। गाड़ी के आगे बाइक से जा रहे रियाज अहमद वानी और निसार अहमद वानी के ऊपर ट्रक चढ़ गया। दोनों को गंभीर हालत में अस्पताल ले जाया गया। जहां डॉक्टरों ने दोनों ही जवान को मृत घोषित कर दिया।