दिल्ली में कोविड टीके का स्टॉक एक दिन से भी कम समय का: बुलेटिन

By भाषा | Updated: July 19, 2021 20:37 IST2021-07-19T20:37:11+5:302021-07-19T20:37:11+5:30

Stock of Kovid vaccine in Delhi less than a day: Bulletin | दिल्ली में कोविड टीके का स्टॉक एक दिन से भी कम समय का: बुलेटिन

दिल्ली में कोविड टीके का स्टॉक एक दिन से भी कम समय का: बुलेटिन

नयी दिल्ली, 19 जुलाई दिल्ली में सोमवार सुबह तक कोविड टीका बैंक में 2,77,870 खुराकें बची हैं। टीके का यह स्टॉक एक दिन से भी कम वक्त का है। राज्य सरकार की ओर से जारी बुलेटिन में यह जानकारी दी गई है।

बुलेटिन के मुताबिक, इनमें से 2,05,630 खुराकें कोवैक्सीन की हैं और 72,240 कोविशील्ड की हैं।

बुलेटिन में बताया गया है कि कोवैक्सीन स्टॉक का केवल 20 प्रतिशत पहली खुराक के लिए उपयोग किया जा सकता है क्योंकि कोवैक्सीन स्टॉक सीमित है और इसका अनियमित वितरण चक्र है।

उसमें बताया गया है कि 18 जुलाई को टीके की 11,358 खुराकें लगाई गई हैं जिनमें से 7050 लोगों को पहली खुराक और 4308 लोगों को दूसरी खुराक लगाई गई है। राष्ट्रीय राजधानी में दैनिक तौर पर 47,605 टीके लगाए जा सकते हैं।

दिल्ली में आज की तारीख तक 93,57,482 खुराकें लगाई जा चुकी हैं जिनमें 22,16,010 लोगों को टीके की दूसरी खुराक लगाना भी शामिल है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Stock of Kovid vaccine in Delhi less than a day: Bulletin

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे