दिल्ली सरकार के पास कोविड-19 टीकों का भंडार समाप्त हो गया है: सिसोदिया

By भाषा | Updated: July 6, 2021 21:53 IST2021-07-06T21:53:14+5:302021-07-06T21:53:14+5:30

Stock of Kovid-19 vaccines with Delhi government has been exhausted: Sisodia | दिल्ली सरकार के पास कोविड-19 टीकों का भंडार समाप्त हो गया है: सिसोदिया

दिल्ली सरकार के पास कोविड-19 टीकों का भंडार समाप्त हो गया है: सिसोदिया

नयी दिल्ली, छह जुलाई दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने मंगलवार को कहा कि दिल्ली सरकार के पास कोविड-19 के टीकों का भंडार खत्म हो गया है तथा उन्होंने केंद्र से शहर के लोगों के टीकाकरण के लिए और खुराक भेजने का आग्रह किया।

सिसोदिया ने ट्वीट किया, ‘‘दिल्ली में पिछले दो हफ्ते में रिकॉर्ड गति से टीकाकरण का काम हुआ, लेकिन फिलहाल दिल्ली में टीकों की खुराक खत्म हो गई हैं और केंद्र सरकार से आपूर्ति भी फिलहाल नहीं आ रही।’’

उन्होंने ट्वीट किया, ‘‘मेरी केंद्र सरकार से अपील है कि वह दिल्ली वालों की जरूरत के हिसाब से जल्द से जल्द टीके उपलब्ध कराए।’’

मंगलवार को जारी टीकाकरण संबंधी बुलेटिन के अनुसार, पांच जुलाई को 80,841 खुराक लगाई गईं और टीकाकरण अभियान शुरू होने के बाद से कुल 84,63,689 खुराक दी जा चुकी हैं। बुलेटिन में यह भी उल्लेख किया गया है कि दिल्ली सरकार के पास जो खुराक बची हैं, वे एक दिन से भी कम समय के लिए पर्याप्त हैं। छह जुलाई का आंकड़ा संकलित किया जाना बाकी है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Stock of Kovid-19 vaccines with Delhi government has been exhausted: Sisodia

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे