दिल्ली मास्टर प्लान के कार्यान्वयन की निगरानी कर रहे एसटीएफ को 77 हजार से अधिक शिकायतें मिलीं

By भाषा | Updated: March 14, 2021 15:39 IST2021-03-14T15:39:33+5:302021-03-14T15:39:33+5:30

STF monitoring the implementation of Delhi Master Plan received more than 77 thousand complaints. | दिल्ली मास्टर प्लान के कार्यान्वयन की निगरानी कर रहे एसटीएफ को 77 हजार से अधिक शिकायतें मिलीं

दिल्ली मास्टर प्लान के कार्यान्वयन की निगरानी कर रहे एसटीएफ को 77 हजार से अधिक शिकायतें मिलीं

नयी दिल्ली, 14 मार्च दिल्ली मास्टर प्लान और उससे संबंधित कानूनों के प्रावधानों के प्रभावी और उचित कार्यान्वयन की व्यापक निगरानी के लिये गठित विशेष कार्य बल (एसटीएफ) को 28 फरवरी तक 77 हजार से अधिक शिकायतें मिल चुकी हैं। अधिकारियों ने रविवार को यह जानकारी दी।

उन्होंने कहा कि शनिवार को एसटीएफ की 64वीं बैठक के दौरान शिकायतों पर हुई कार्रवाई की समीक्षा की गई। सभी स्थानीय निकायों और अन्य एजेंसियों ने इस बैठक में भाग लिया।

दिल्ली विकास प्राधिकरण (डीडीए) के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा, ''एसटीएफ को 28 फरवरी तक कुल 77,186 शिकायतें मिल चुकी हैं। इनमें से 71,531 शिकायतों पर कार्रवाई की गई। ''

उन्होंने कहा कि साल 2018 में एसटीएफ के गठन के बाद से 3,320 से अधिक अनधिकृत निर्माणों को ढहा दिया गया है और 2,250 से ज्यादा संपत्तियों को सील किया जा चुका है।

अधिकारी ने कहा कि दिल्ली जल बोर्ड और बिजली तथा राजस्व विभाग जैसी एजेंसियों के सहयोग से अन्य प्रकार की कार्रवाई की गई है। शहरी नगर निकाय 8 हजार से अधिक अनधिकृत निर्माणों के खिलाफ कार्रवाई कर रहा है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: STF monitoring the implementation of Delhi Master Plan received more than 77 thousand complaints.

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे